• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज ने रिसाली बस्ती में लगाया निशुल्क कैम्प

Jul 23, 2019

भिलाई। आम जन मानस तक दन्त रोगों एवं उनके दूरगामी परिणामों के बारे में सचेत करने की सतत् श्रृंखला के तहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने निशुल्क दन्त चिकित्शा सेवाएं प्रदान करते हुए संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च के पब्लिक हेल्थ डेंटरिस्टी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वस्य मिशन जिला दुर्ग के सन्युक्त तत्वाधान तथा चीफ मेडिकल एवं हेल्थ ऑफिसर दुर्ग, डॉ. गंभीर सिंह के मार्गदर्शन में रिसाली स्थित झुग्गी वासियो के लिए निशुल्क मेडिकल एवं डेंटल शिविर का आयोजन किया गया।भिलाई। आम जन मानस तक दन्त रोगों एवं उनके दूरगामी परिणामों के बारे में सचेत करने की सतत् श्रृंखला के तहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने निशुल्क दन्त चिकित्शा सेवाएं प्रदान करते हुए संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च के पब्लिक हेल्थ डेंटरिस्टी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वस्य मिशन जिला दुर्ग के सन्युक्त तत्वाधान तथा चीफ मेडिकल एवं हेल्थ ऑफिसर दुर्ग, डॉ. गंभीर सिंह के मार्गदर्शन में रिसाली स्थित झुग्गी वासियो के लिए निशुल्क मेडिकल एवं डेंटल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मरोदा टैंक रिसाली के समीप रहने वाले लोगो को स्वाश्य लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था, जिसमे जिला चिकित्सक अधिकारी के अनुमोदन पर मेडिकल डेंटल फॉर्मेसी तथा पेथोलोजी सेवाएं प्रदान की गई। दंतरोग उपचार हेतु रूंगटा डेंटल कॉलेज के 6 सदस्यो की टीम शिविर में स्वाश्य लाभ प्रदान करने हेतु गई थी। जिनके द्वारा लगभग 110 लोगो के चेकउप एवं परामर्श दिया गया तथा ब्डव् दुर्ग द्वारा निशुल्क दवाये वितरित की गई ।सांथ ही सांथ सभी मरीजों का ब्लूडप्रेसर, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया एवं दंतरोग तथा सामान्य स्वास्थ जाँच भी की गई।
झुग्गी बस्ती में निवासरत लोगो को उचित चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करना सरकारी स्वास्थ तंत्र का लक्ष्य होता है, और उन्ही स्वास्थ सुविधाओं में से दन्त चिकित्सा भी एक महत्वपूर्ण इकाई होती है। इसी लक्ष्य हेतु पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा सरकार ने इस शिविर में दन्त चिकित्सा प्रदान करने के लिए रूंगटा डेंटल कॉलेज को सम्मिलित किया।
उपरोक्त शिविर में डेंटल डॉक्टरों द्वारा की जाँच के सांथ तम्बाकू निषेध के समाधान भी समझाए गए ।शिविर में जाँच हेतु आये मरीजों में मुख्य रूप से पाइरिया, सड़े दांत तथा तम्बाकू सेवन से होने वाले प्री-कैंसर लक्षण देखने को मिले ।ज्ञात हो की ऐसे सभी मरीज जिनमे प्री-कैंसर के लक्षण देखे गए, उन्हें तत्काल मदद हेतु डेंटल कॉलेज कैंपस कोहका में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए रिफर किया गया, जिसमे की तम्बाकू सेवन करने वाले व्यस्को के अलावा कुछ ऐसे बच्चे भी थे जो की तम्बाकू खाने की लत के शिकार थे, तथा चिकत्सकीय संसाधनों के आभाव में इससे छुटकारा भी नहीं ले पा रहे थे, इन्ही लोगो पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रबंधन द्वारा रूंगटा डेंटल कॉलेज स्थित तम्बाकू नियंत्रण केंद्र में रिफर किया गया।
शिविर में दंत चिकित्सा प्रदान करने हेतु रूंगटा डेंटल कॉलेज से डॉ राम तिवारी के नेतृवत में डॉ स्नेहा सिन्हा एवं इन्सेस की टीम ने हिस्सा लिया। मेडिकल जाँच डॉ पूणिर्मा भगतकर द्वारा की गई तथा शिविर का संचालन राष्ट्रिय शहरी स्वाश्थ मिशन के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर श्री तुषार वर्मा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply