• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस के महेश सिंह को पीएचडी की उपाधि

Jul 4, 2019

Prof Mahesh Singh of SSTC awarded PhDभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस में कार्यरत इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के प्रो महेश सिंह को उनके शोध कार्य के लिए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने डॉक्टर आॅफ फिलॉसफी पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। प्रो महेश सिंह ने अपना शोध कार्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में कार्यरत डॉ आरएन पटेल एवं युगांतर इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में कार्यरत डॉ डीडी नेमा के निर्देशन में पूरा किया। उनके शोध का विषय इम्प्रूविंग स्टेबिलिटी इन ए पावर सिस्टम नेटवर्क यूजिंग आॅप्टीमाइज़्ड तुनेड कंट्रोलर था। उनके शोध का मुख्य कार्य आॅप्टिमाइज्ड ट्यूनड कंट्रोलर का उपयोग कर पावर सिस्टम नेटवर्क की स्थिरता में सुधार करना है। उनकी उपलब्धि पर एसजीईएस के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, एसएसटीसी के निदेशक डॉ पीबी देशमुख ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply