• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के 22वें स्थापना दिवस पर दिखी गतिविधियों की झलक

Jul 5, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने अपना 22वां स्थापना दिवस शुक्रवार 5 जुलाई को मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की एक झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि आईआईटी मुम्बई की नैनो फैब्रिकेशन विभाग की अध्यक्ष तथा आईआईटी भिलाई की समन्वयक श्रीमती रजनी मूना ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जमकर प्रशंसा की।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने अपना 22वां स्थापना दिवस शुक्रवार 5 जुलाई को मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की एक झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि आईआईटी मुम्बई की नैनो फैब्रिकेशन विभाग की अध्यक्ष तथा आईआईटी भिलाई की समन्वयक श्रीमती रजनी मूना ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जमकर प्रशंसा की।स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में शामिल हुए। पुरूष प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी पायजामा कुर्ता एवं महिला प्राध्यापक एवं कर्मचारी साड़ी में महाविद्यालय पहुंचे।
समारोह की मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने अपना 22वां स्थापना दिवस शुक्रवार 5 जुलाई को मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की एक झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि आईआईटी मुम्बई की नैनो फैब्रिकेशन विभाग की अध्यक्ष तथा आईआईटी भिलाई की समन्वयक श्रीमती रजनी मूना ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जमकर प्रशंसा की।श्रा एवं विशेष अतिथि श्रीमती रजनी मूना का स्वागत महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने श्री गणेश निर्मित श्रीफल एवं पौधे से किया। डॉ. रक्षा सिंह, डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव एवं ओजस महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह मंचस्थ थे।
महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों से सेनेटरी नेपकीन बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर ओजस महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह अंजनी यादव, पूर्णिमा यादव, ज्योति देशमुख, शिखा साहू द्वारा अन्य जरूरतमंद महिलाओं को ये सेनेटरी नैपकीन बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। महाविद्यालय ने उपहार देकर इन महिलाओं का सम्मान किया।
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने अपना 22वां स्थापना दिवस शुक्रवार 5 जुलाई को मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की एक झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि आईआईटी मुम्बई की नैनो फैब्रिकेशन विभाग की अध्यक्ष तथा आईआईटी भिलाई की समन्वयक श्रीमती रजनी मूना ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जमकर प्रशंसा की।संडे कैपस ई-समाचार पत्र द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन रमेन्द्र नाथ स्मृति कहानी लेखन प्रतियोगिता के प्रमाण पत्रों का वितरण भी इस अवसर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रथम स्थान चिरंजीवी सिंह, द्वितीय स्थान विभा साहू, तृतीय स्थान शगुफ्ता सिद्दीकी एवं विशेष पुरस्कार लालिमा कुंभकर ने प्राप्त किया था, इन्हे प्रशस्ती देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन आॅफ केमेस्ट्री टिर्चस के द्वारा आयोजित कान्टेक टेस्ट 2018 का आयोजन किया गया था। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले रिंकी साहा, मयंक द्विवेदी, हार्दिक ठक्कर, शशांक कुमार, मानसी परीदा एवं रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास चंद्र शर्मा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज महाविद्यालय अपना 22 स्थापना दिवस मना रहा है कि जिसके लिए सभी स्टॉफ एवं छात्र बधाई के पात्र है महाविद्यालय के इस प्रगति में सबका योगदान है।
महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि हमने पिछले 22 वर्षों में बहुत उतार चढ़ाव देखे है और हर परिस्थिति का सामना करके यहॉं तक पहुचे है।
इस अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय प्रांगण में छायादार पौधों का रोपण किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुषमा दुबे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply