• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों का पौधा भेंट कर स्वागत

Jul 17, 2019

भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में बी.कॉम., बीसीए, बीएससी एवं बीबीए प्रथम वर्श की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर व पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से पौधा भेंट कर किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा आप सब स्वरूपानंद महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन गये हैं। यह आपका दूसरा परिवार है शिक्षक आपके पेरेन्ट्स।भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में बी.कॉम., बीसीए, बीएससी एवं बीबीए प्रथम वर्श की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर व पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से पौधा भेंट कर किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा आप सब स्वरूपानंद महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन गये हैं। यह आपका दूसरा परिवार है शिक्षक आपके पेरेन्ट्स। भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में बी.कॉम., बीसीए, बीएससी एवं बीबीए प्रथम वर्श की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर व पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से पौधा भेंट कर किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा आप सब स्वरूपानंद महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन गये हैं। यह आपका दूसरा परिवार है शिक्षक आपके पेरेन्ट्स।डॉ हंसा शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अगर आपको कोई समस्या है या कुछ जानना चाहते हैं तो आप अपने शिक्षक को या प्राचार्य को बता सकते हैं। महाविद्यालय का प्रथम वर्ष आपके कैरियर की नींव होता है। इस समय आपको तय कर लेना चाहिये कि आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं और उस दिशा में अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिये जिससे आप भविष्य में सफल हो सकें।
आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. निहारिका देवांगन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने के लिये कहा व बताया विद्यार्थियों को ग्रुप में पौधा दिया जा रहा है इस पौधे का संरक्षण व संर्वधन आपको करना है इस पौधे को लगाकर उसके साथ सेल्फी लेना है तथा लगातार पंद्रह दिनों तक पौधे के साथ सेल्फी लेकर उसे षेयर करना है जिस विद्यार्थी के पौधे का रख-रखाव श्रेष्ठ होगा उसे ओरियेण्टेशन कार्यक्रम में प्राईज व प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में बी.कॉम., बीसीए, बीएससी एवं बीबीए प्रथम वर्श की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर व पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से पौधा भेंट कर किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा आप सब स्वरूपानंद महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन गये हैं। यह आपका दूसरा परिवार है शिक्षक आपके पेरेन्ट्स।नव प्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रथम दिवस की स्मृति में पौधा भेंट किया गया तथा कहा गया पौधे को लगाकर भूलना नहीं अपितु उसकी देखभाल करना है। तीन वर्ष जब तक विद्यार्थी महाविद्यालय में हैं तब तक उसकी देखभाल करेंगे। तीन वर्ष बाद जब आपको स्नातक की डिग्री मिल जायेगी तब उस पौधे के पास जाकर फोटो जरूर खिंचवाना। इससे महाविद्यालय की स्मृति ताजा हो जायेगी व आपको गर्व महसूस होगा आपने प्रकृति के लिये कुछ किया है।
कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रजनी मुद्लियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने किया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थी व महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित हुये।

Leave a Reply