• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

Aug 16, 2019
भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में रक्षाबंधन मनाया गया। इस त्यौहार को अग्रिम रूप से कक्षा नसर्री, एलकेजी तथा यूकेजी के छात्रों ने अत्यंत मनमोहक ढंग से मनाया। नन्हीं बालिकाओं ने अपने हाथों से बालकों को राखी बांधी। यह राखियां नन्ही बालिकाएँ स्वयं चुन कर लाई थीं। इन्हें बांधकर इस पवित्र रिश्ते पर धर्म, प्रांत, जाति के सभी बंधनों से ऊपर उठते हुए प्यार और विश्वास की मुहर लगाई।

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में रक्षाबंधन मनाया गया। इस त्यौहार को अग्रिम रूप से कक्षा नसर्री, एलकेजी तथा यूकेजी के छात्रों ने अत्यंत मनमोहक ढंग से मनाया। नन्हीं बालिकाओं ने अपने हाथों से बालकों को राखी बांधी। यह राखियां नन्ही बालिकाएँ स्वयं चुन कर लाई थीं। इन्हें बांधकर इस पवित्र रिश्ते पर धर्म, प्रांत, जाति के सभी बंधनों से ऊपर उठते हुए प्यार और विश्वास की मुहर लगाई। DAV-Rakshabandhan भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 में रक्षाबंधन मनाया गया। इस त्यौहार को अग्रिम रूप से कक्षा नसर्री, एलकेजी तथा यूकेजी के छात्रों ने अत्यंत मनमोहक ढंग से मनाया। नन्हीं बालिकाओं ने अपने हाथों से बालकों को राखी बांधी। यह राखियां नन्ही बालिकाएँ स्वयं चुन कर लाई थीं। इन्हें बांधकर इस पवित्र रिश्ते पर धर्म, प्रांत, जाति के सभी बंधनों से ऊपर उठते हुए प्यार और विश्वास की मुहर लगाई।बालिकाओं ने बालकों के माथे पर तिलक लगाया, अक्षत लगाया तथा उनकी नन्हें हाथों से आरती भी उतारी। यह सारा दृश्य मन को मोह लेने वाला था। बालकों ने छात्राओं को उपहार स्वरूप चॉकलेट भेंट की। आयोजन के पीछे की मूल धारणा छात्रों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रति विश्वास तथा इस संस्कृति के महत्व को बताना था।

Leave a Reply