• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीकॉम में कन्या महाविद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षाफल, 92 फीसदी उत्तीर्ण

Aug 1, 2019

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की छात्राएँ खेल स्पर्धाओं में तो अपना परचम लहराती है। विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी बीकॉम की छात्राओं ने कीर्तिमान बनाया है। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में 328 छात्राएँ शामिल हुई जिसमें 302 उत्तीर्ण हुई, 15 छात्राओं को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि स्नातक प्रथम वर्ष का विश्वविद्यालय का परिणाम 47 प्रतिशत रहा है।दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की छात्राएँ खेल स्पर्धाओं में तो अपना परचम लहराती है। विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी बीकॉम की छात्राओं ने कीर्तिमान बनाया है। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में 328 छात्राएँ शामिल हुई जिसमें 302 उत्तीर्ण हुई, 15 छात्राओं को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि स्नातक प्रथम वर्ष का विश्वविद्यालय का परिणाम 47 प्रतिशत रहा है। इसी तरह बीकॉम भाग-2 में 91 प्रतिशत छात्राएँ उत्तीर्ण रही। 300 नियमित छात्राओं में 274 उत्तीर्ण हुई। बीकॉम भाग-3 में परिणाम 98 प्रतिशत रहा जिसमें शामिल 302 छात्राओं में 53 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इस परीक्षा में कु. स्वाती जैन को 80 फीसदी अंक प्राप्त हुए तो कु. सरिता वासवानी ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.एल.राठी, डॉ. विजय वासनिक, डॉ. शशि कश्यप, कु. नेहा यादव, कु. किरण वर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर और बेहतर परीक्षा परिणाम पर बधाई दी है।

Leave a Reply