• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीएसटी की रासेयो इकाई ने ली फिट इंडिया मूवमेंट में भागीदारी की शपथ

Aug 30, 2019

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने फिट इडिया मूवमेंट में भागीदारी की शपथ ली। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया। इससे पहले महाविद्यालय के सभागार में रासेयो स्वयंसेवकों समेत सभी विद्यार्थियों ने फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव प्रसारण देखा।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने फिट इंडिया मूवमेंट में भागीदारी की शपथ ली। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया। इससे पहले महाविद्यालय के सभागार में रासेयो स्वयंसेवकों समेत सभी विद्यार्थियों ने फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव प्रसारण देखा।समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए फिटनेस पहली शर्त है। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हम अपनी पूरी ऊर्जा एवं तन्मयता के साथ किसी कार्य को अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। हमें शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के उपाय करने चाहिए। इससे हमारी उत्पादकता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर बच्चों ने प्रतिदिन समय निकालकर व्यायाम, खेलकूद या अन्य शारीरिक श्रम करने तथा आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply