• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आवासीय परिसर का व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्यवाही, वसूला जुर्माना

Aug 20, 2019

भिलाई। नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने आज जोन 02 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के मार्गदर्शन में शांतिनगर, जवाहर नगर, देशी मदिरा दुकान एवं पेट्रोल पंप के समीप क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां पर देशी मदिरा दुकान के समीप आहता लगाकर गंदगी फैलाने वाले पर कायर्वाही करते हुए प्रतिबंधित पालीथीन, डिस्पोजल आदि जब्त कर अर्थदण्ड वसूला गया। हेचवे डोर द्वारा आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग कर प्रदूषण फैलाने तथा मौके पर व्यवसायिक उपयोग से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण अर्थदण्ड वसूला गया।भिलाई। नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने आज जोन 02 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के मार्गदर्शन में शांतिनगर, जवाहर नगर, देशी मदिरा दुकान एवं पेट्रोल पंप के समीप क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां पर देशी मदिरा दुकान के समीप आहता लगाकर गंदगी फैलाने वाले पर कायर्वाही करते हुए प्रतिबंधित पालीथीन, डिस्पोजल आदि जब्त कर अर्थदण्ड वसूला गया। हेचवे डोर द्वारा आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग कर प्रदूषण फैलाने तथा मौके पर व्यवसायिक उपयोग से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण अर्थदण्ड वसूला गया। भिलाई। नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने आज जोन 02 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के मार्गदर्शन में शांतिनगर, जवाहर नगर, देशी मदिरा दुकान एवं पेट्रोल पंप के समीप क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां पर देशी मदिरा दुकान के समीप आहता लगाकर गंदगी फैलाने वाले पर कायर्वाही करते हुए प्रतिबंधित पालीथीन, डिस्पोजल आदि जब्त कर अर्थदण्ड वसूला गया। हेचवे डोर द्वारा आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग कर प्रदूषण फैलाने तथा मौके पर व्यवसायिक उपयोग से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण अर्थदण्ड वसूला गया।जोनआयुक्त ने समस्त दस्तावेज 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिये अन्यथा व्यवसायिक उपयोग बंद करने की चेतावनी दी। क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कायर्वाही कर 19500 रुपये अर्थदण्ड वसूला साथ ही दु्रषित खाद्य एवं पेय पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए जो एक्सपायर डेट के थे विक्रय के लिए रखे गये थे जिसे जब्त किया गया और पंचनामा बनाकर विनिष्टीकरण की कायर्वाही की गई।
निगम की उड़नदस्ता टीम द्वारा हेचवे डोर इन्डस्ट्रीज, रामजी डेलीनीड्स, बालाजी जनरल फैंसी गिफ्ट एवं स्टेशनरी, गोपाल डोसा कार्नर, गोपाल किराना एवं डेलीनीड्स, अमूल विक्रेता का निरीक्षण करते हुए कायर्वाही की गई। निगम सड़क पर कचरा फैलाने वाले तथा सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित, लायसेंस नहीं रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। आयुक्त श्री रघुवंशी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील की है कि सभी प्रतिष्ठान लायसेंस अपने दुकान पर ही रखें, गंदगी न फैलाएं, प्रतिबंधित सामग्रियों एवं एक्सपायरी डेट वाली सामग्रियों का विक्रय न करें, स्वच्छता बनाए रखें ताकि होने वाले कायर्वाही से बचा जा सके।

Leave a Reply