• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इग्नू के 41 पाठ्यक्रमों में एसटी, एससी विद्यार्थिर्यों को 27 तक नि:शुल्क प्रवेश

Aug 23, 2019

IGNOU Admissions upto Julyदुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवसिर्टी (इग्नू) द्वारा जुलाई सत्र 2019 में प्रवेश के लिए एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 41 पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की गयी है। यह जानकारी देते हुए साईंस कालेज, दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि दुर्ग अंचल के पात्र विद्यार्थी 27 अगस्त तक इन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं।ऐसे अभ्यर्थियों को इग्नू अध्ययन केन्द्र में स्वयं अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्र जैसे – शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो आदि के साथ गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 5.00 से 7.00 बजे तथा रविवार को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर 27 अगस्त 2019 तक प्रवेश ले सकते है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जी.एस.ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जिन 41 पाठ्यक्रमों में इग्नू द्वारा एसटी,एससी विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश की पात्रता प्रदान की है उनमें बीसीए, बी.ए., बी.कॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, पर्यटन में स्नातक, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास, अनुवाद, पर्यावरण एवं संधृत विकास, पत्रकारिता एवं मास कम्यूनिकेशन, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन, शहरी विकास एवं योजना आदि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा अर्ली चाइल्ड हुड, न्यूट्रिशन एण्ड हेल्थ एजुकेशन, पर्यटन अध्ययन, क्रिएटीव राइटिंग इन इंग्लिश, एचआईवी एण्उ फैमिली एजुकेशन, वूमेन इम्पावरमेंट एण्ड डेव्हलपमेंट, वेल्यू एडेड प्रोडक्ट फ्रॉम फू्रट एण्ड वेजेटेबल्स, डेयरी टेक्नोलॉजी, वाटरषेड मैनेजमेंट में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ, सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी, सर्टिफिकेट इन जियोइनफॉरमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट, इन्वायरमेंट स्टडीज, टीचिंग इंग्लिश, फंक्शनल इंग्लिश (बेसिक लेवल), एचआईवी एण्ड फैमिली एजुकेशन, टूरिज्म स्टडीज, फूड एण्ड न्यूट्रिशन, न्यूट्रिशन एण्ड चाइल्ड केयर, रूरल डेव्हलपमेंट, आर्गेनिक फार्मिंग, हूयमन राइट्स, कंजूमर प्रोटेक्शन, इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, टीचिंग आॅफ प्रायमिरी स्कूल मैथेमेटिक्स, बीकीपिंग (मधुमक्खी पालन) में सर्टिफिकेट आदि शामिल है।
डॉ. अनिल कश्यप के अनुसार इग्नू स्नातक स्तर के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम जुलाई 2019 जैसे बी.ए., बी.कॉम, बीसीए, बीएसडब्ल्यू में प्रवेष शुल्क में छूट केवल प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ही लागू होगी। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययन हेतु संबंधित विद्यार्थी को पूर्ण शुल्क देना होगा।

Leave a Reply