• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एनएसयूआई ने हरेली पर खुर्सीपार हाईस्कूल में कराई प्रतियोगिताएं

Aug 2, 2019

भिलाई। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवम प्रदेश महासचिव आशीष शुक्ला के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव ने हरेली के अवसर पर खुर्सीपार स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शाला के प्राचार्य ने हरियाली की रक्षा के लिए पौधे लगाए और छात्रों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया। पारंपिरक रूप से हरेली पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। इनमें से कई खेल अब लुप्त हो चुके हैं। गांवों में गेड़ी चढ़ने वाले, फुगड़ी करने वाले बहुत कम रह गए हैं।भिलाई। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवम प्रदेश महासचिव आशीष शुक्ला के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव ने हरेली के अवसर पर खुर्सीपार स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शाला के प्राचार्य ने हरियाली की रक्षा के लिए पौधे लगाए और छात्रों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया। पारंपिरक रूप से हरेली पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। इनमें से कई खेल अब लुप्त हो चुके हैं। गांवों में गेड़ी चढ़ने वाले, फुगड़ी करने वाले बहुत कम रह गए हैं। इसलिए एनएसयूआई ने हरेली पर शहरी बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया था। छात्रों के मध्य रस्साकशी, कबड्डी, नारियल फेंक, क्रिकेट एवं अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य पंकज शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव आकाश कन्नौजिया, कल्याण महाविद्यालय के बीएड के छात्र हलधर साहू, सरस्वती, प्रतिमा एवं अन्य साथी मौजूद थे।

Leave a Reply