• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केपीएस के प्रज्ञोत्सव शास्त्रीय नृत्यों का महासंग्राम, पूरे राज्य से प्रतिभागी

Aug 23, 2019

भिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रज्ञोत्सव में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभागी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। सुबह से देर शाम तक जारी इस महासंग्राम में भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी के बाल साधकों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। प्रतियोगिता के साथ ही उत्सव श्रेणी में भी बड़ी संख्या में नई उभरती प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। इस वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चे भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं।भिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रज्ञोत्सव में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभागी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। सुबह से देर शाम तक जारी इस महासंग्राम में भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी के बाल साधकों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। प्रतियोगिता के साथ ही उत्सव श्रेणी में भी बड़ी संख्या में नई उभरती प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। इस वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चे भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं।KPS-Pragyatsava KPS-Pragyotsava-03 भिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रज्ञोत्सव में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभागी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। सुबह से देर शाम तक जारी इस महासंग्राम में भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी के बाल साधकों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। प्रतियोगिता के साथ ही उत्सव श्रेणी में भी बड़ी संख्या में नई उभरती प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। इस वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चे भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं।शालेय स्तर पर राज्य के इस सबसे बड़े उत्सव में भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी का प्रशिक्षण देने वाले भिलाई के दो प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान नृत्यथि कलाक्षेत्रम तथा नृत्यधाम के विद्यार्थियों के साथ ही कृष्णा कॉलेज आॅफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स के बच्चे बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। केपीएस नेहरू नगर के वातानुकूलित सभागार में जारी इस उत्सव में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ डटे हुए हैं।Mishti-Mamta-S-Rahul
भरतनाट्यम के नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से बच्चों ने एक बार फिर पौराणिक कथाओं के विशेष अंगों को प्रस्तुत किया जिसे खूब सराहा गया। निर्णायक के रूप में प्रख्यात भरतनाट्यम कलाकार श्वेता नायक एवं खुशी जैन उपस्थित थे जिन्होंने सुबह से देर शाम तक प्रज्ञोत्सव में अपनी भागीदारी दी। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में गुरूवार को निर्णायकों के साथ ही प्रज्ञोत्सव में अपनी महति भागादारी देने वाले महानुभावों का सम्मान किया गया। इन्हें नृत्यधाम के निदेशक डॉ राखी राय एवं कृष्णा कालेज आॅफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स की प्राचार्य डॉ ज्योति शर्मा ने सम्मानित किया।भिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रज्ञोत्सव में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभागी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। सुबह से देर शाम तक जारी इस महासंग्राम में भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी के बाल साधकों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। प्रतियोगिता के साथ ही उत्सव श्रेणी में भी बड़ी संख्या में नई उभरती प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। इस वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चे भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं।

Leave a Reply