• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेसीआई के ‘वन्देमातरम 2019’ गायन प्रतियोगिता में डीपीएस ने मारी बाजी

Aug 19, 2019

भिलाई। जेसीआई दुर्ग भिलाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता ‘वन्देमातरम 2019’ का प्रथम पुरस्कार डीपीएस रायपुर को प्रदान किया गया। शकुंतला विद्यालय रामनगर एवं डीएवी स्कूल हुडको को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन का यह 30वां वर्ष था। प्रतियोगिता में शहर के 16 विद्यालयों ने भागीदारी दी। बीएसएफ की आईजी जेबी सांगवान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जेसीआई दुर्ग भिलाई के पूर्व अध्यक्ष सीपी गजवानी विशेष अतिथि थे। डॉ सोनाली चक्रवर्ती एवं श्रीमती कल्पना तेलंग ने निर्णायक की भूमिका निभाई।भिलाई। जेसीआई दुर्ग भिलाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता ‘वन्देमातरम 2019’ का प्रथम पुरस्कार डीपीएस रायपुर को प्रदान किया गया। शकुंतला विद्यालय रामनगर एवं डीएवी स्कूल हुडको को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन का यह 30वां वर्ष था। प्रतियोगिता में शहर के 16 विद्यालयों ने भागीदारी दी। बीएसएफ की आईजी जेबी सांगवान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जेसीआई दुर्ग भिलाई के पूर्व अध्यक्ष सीपी गजवानी विशेष अतिथि थे। डॉ सोनाली चक्रवर्ती एवं श्रीमती कल्पना तेलंग ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एसएनजी विद्याभवन, सेक्टर-4 के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में डीपीएस रायपुर, जहावर नवोदय विद्यालय बोरई, नीरज पब्लिक स्कूल राजनांदगाव, शकुंतला विद्यालय भिलाई, खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, शंकराचार्य विद्यालय हुडको, शारदा विद्यालय, एमजीएम भिलाई, मैत्री विद्या निकेतन भिलाई, डीएवी हुडको, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगाव, माइलस्टोन भिलाई, अजीज पब्लिक स्कूल राजनांदगाव, अजीज पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़, केपीएस भिलाई, गवर्मेन्ट स्कूल लिटिया की टीमों ने भाग लिया।
जेसीज में लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के इस उपक्रम में प्रेसीडेंट जेसी नितिन अग्रवाल, सेक्रेटरी जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी अनिल बल्लेवार ने प्रेरक की भूमिका निभाई। आयोजन में टीम के सदस्यों को महति जिम्मेदारियां दी गई थीं। जेसी अनील अरोरा व जेसीरेट अंजू अरोरा ने रेजिस्ट्रेशन संभाला। मुख्य अतिथि का परिचय जेसीरेट अनुभा अंकुर सिंघई ने दिया। पीडी की भूमिका जेसी आदित्य छाया राठी ने निभाई। अतिथियों का परिचय जेसीरेट नीतू कर्मेन्द्र त्यागी, जेसीरेट मोनिका सुरेन्द्र खेतान ने दिया।
इस अवसर पर देशभक्ति पर ही कोलाज बनाओ प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमे सभी शालाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई को प्रथम प्राइज एवम एमजीएम, भिलाई को सेकंड प्राइज दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट आकांक्षा आलोक लुनिया एवम जेसिरेट आरुषि जैसवाल ने किया।
कार्यक्रम में जेसी अनिल अरोड़ा व अंजू अरोरा, जेसी क्षितिज अग्रवाल, जेसी दिनेश मित्तल, जेसी कर्मेंद्र त्यागी व नीतू बंसल, जेसी आशीष तुरखिया, जेसी क्षितिज अग्रवाल, जेसी मोनीष अग्रवाल, जेसी राजेश सांखला, जेसी अनिल बल्लेवार, जेसी नितेश केडिया, जेसी रजनीश जैसवाल, जेसिरेट मंजू जैसवाल, जेसी प्रणय माहेश्वरी व जेसी रामदेव टावरी का विशेष सहयोग रहा है। धन्यवाद ज्ञापन सचिव जेसी सुनील अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply