• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी कुम्हारस मुख्यमंत्री स्कूल में बच्चोें ने हरेली पर रोपे पौधे

Aug 5, 2019

दंतेवाड़ा। प्रदेश के दूरस्थ वनांचल और धुर नक्सली इलाका दंतेवाड़ा। अंचल के इस इलाके में पिछड़े और जनजातीय बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने और शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति से भावी पीढ़ी को परिचित कराने, उनमे यहाँ की सांस्कृतिक विरासत को अंगीकार करने में तत्पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारस दंतेवाड़ा में हरेली उत्सव पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सघन पौधरोपण किया गया जिसमें फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे शामिल थे।दंतेवाड़ा। प्रदेश के दूरस्थ वनांचल और धुर नक्सली इलाका दंतेवाड़ा। अंचल के इस इलाके में पिछड़े और जनजातीय बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने और शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति से भावी पीढ़ी को परिचित कराने, उनमे यहाँ की सांस्कृतिक विरासत को अंगीकार करने में तत्पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारस दंतेवाड़ा में हरेली उत्सव पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सघन पौधरोपण किया गया जिसमें फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे शामिल थे। दंतेवाड़ा। प्रदेश के दूरस्थ वनांचल और धुर नक्सली इलाका दंतेवाड़ा। अंचल के इस इलाके में पिछड़े और जनजातीय बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने और शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति से भावी पीढ़ी को परिचित कराने, उनमे यहाँ की सांस्कृतिक विरासत को अंगीकार करने में तत्पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारस दंतेवाड़ा में हरेली उत्सव पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सघन पौधरोपण किया गया जिसमें फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे शामिल थे।यह कार्यक्रम शालेय विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ मनाया। स्कूल के प्राचार्य असित बोस ने कहा कि पौधरोपण करना उपलब्धि या सार्थक तभी माना जा सकता है जब आप इस लगाए हुए पौधों की समुचित देखभाल करें और खाली समय में इसमें खाद पानी डालें और आसपास के खरपतवार को नियमित रूप से साफ करते रहें।
हर कक्षा के बच्चों को चार के समूह में बांटा गया तथा हर समूह को 5-5 पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। छोटे बच्चों को बताया गया कि छुट्टी के समय अपने वाटर-बॉटल के पानी को यहाँ वहाँ न फेंककर उसे इन पौधों पर रोज डालें।
इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक और करीब 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply