• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देहदान की वसीयत भरकर नवदम्पति ने दिया मानवता का संदेश

Aug 5, 2019

भिलाई। सामाजिक संस्था प्रनाम के देहदान अभियान से अब युवा और नव दंपति भी जुड़ रहे हैं। मृत्यु के बाद अपनी पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए दान करने का संकल्प लेने वालों में भिलाई के धनकर दम्पत्ति का नाम भी शामिल हो गया है। खमरिया, वार्ड क्रमांक 1 के राकेश धनकर और उनकी पत्नी ज्योति साहू धनकर जिनका विवाह 5 जून को ही हुआ था, उन्होंने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी कर दी है।भिलाई। सामाजिक संस्था प्रनाम के देहदान अभियान से अब युवा और नव दंपति भी जुड़ रहे हैं। मृत्यु के बाद अपनी पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए दान करने का संकल्प लेने वालों में भिलाई के धनकर दंपति का नाम भी शामिल हो गया है। खमरिया, वार्ड क्रमांक 1 के राकेश धनकर और उनकी पत्नी ज्योति साहू धनकर जिनका विवाह 5 जून को ही हुआ था, उन्होंने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी कर दी है।धनकर दम्पत्ति ने सेक्टर-6, सांई मंदिर के अन्दर भगवान को साक्षी मानकर ज्योति के जन्मदिन पर देहदान की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। इस दौरान प्रनाम सोमन लहुरिया, पंकज पाल, डोमेन्द्र पाल, मोनिका पाल, कोमल साहू, गुलाब धनकर, रूपल गुप्ता ने अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply