• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फिट इंडिया प्रतियोगिता : आज श्री शंकराचार्य कालेज के बच्चे चलेंगे 10000 कदम

Aug 31, 2019

भिलाई। राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के आह्वान के मद्देनजर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चे आज 31 अगस्त, 2019 को 10 हजार कदम चलेंगे। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत 10,000 कदम चलने की प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं हेतु किया जा रहा है। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि शनिवार को स्टूडेंट्स अपने गुरुजनों के साथ इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। भिलाई। राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के आह्वान के मद्देनजर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चे आज 31 अगस्त, 2019 को 10 हजार कदम चलेंगे। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत 10,000 कदम चलने की प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं हेतु किया जा रहा है। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि शनिवार को स्टूडेंट्स अपने गुरुजनों के साथ इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अभियान की शुरूवात प्रधानमंत्री मोदी ने देश को स्वस्थ और सबल करने के लिए की है। प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर चौहान ग्रीन वैली पहुंचेगी जहां से प्रतिभागियों को वापस महाविद्यालय प्रांगण में लौटना होगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा की पौत्री कु. नारायणी मिश्रा द्वारा झंडा दिखा कर किया जाएगा। शासकीय वीआईटी पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। हेमचंद विश्वविद्यालय के संचालक, शारीरिक शिक्षा डॉ ललित वर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। युवा उद्यमी अभिषेक कुमार सिंह विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन आईपी मिश्रा करेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, अति निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव एवं क्रीड़ाधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply