• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय उद्यमशीलता सम्मान के लिए 10 सितम्बर से पूर्व करें ऑनलाइन आवेदन

Aug 28, 2019

भिलाई। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता सम्मान की घोषणा की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर तक किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त को प्रारंभ हो चुकी है। इसके तहत व्यक्तिगत स्तर पर पांच लाख एवं संस्थागत स्तर पर 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाना प्रस्तावित है। सम्मान के लिए अभ्यर्थी स्वयं को या किसी दूसरे व्यक्ति को नामित कर सकता है।भिलाई। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उद्यमशीलता सम्मान की घोषणा की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर तक किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त को प्रारंभ हो चुकी है। इसके तहत व्यक्तिगत स्तर पर पांच लाख एवं संस्थागत स्तर पर 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाना प्रस्तावित है। सम्मान के लिए अभ्यर्थी स्वयं को या किसी दूसरे व्यक्ति को नामित कर सकता है।आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था के संचालक प्रकाश गेडाम ने बताया कि इस संबंध में उन्हें एक पत्र कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की संयुक्त सचिव ज्योत्सना सितलिंग का पत्र प्राप्त हुआ है। इसके तहत 40 वर्ष की आयु तक के प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों को शामिल किया जाना है। तीन वर्गों में दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि शामिल है। सम्मान समारोह का आयोजन नवम्बर के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। नामित करने के लिए वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.एनएईएस.जीओवी.आइएन पर लॉग इन किया जा सकता है।
कुल 45 अवार्ड दिये जाने हैं। अ वर्ग में एक लाख रुपए तक के आरंभिक निवेश करने वाले उद्यमियों, 10 लाख तक के आरंभिक निवेश एवं एक करोड़ रुपए तक के आरंभिक निवेश करने वाले उद्यमियों के लिए 9-9 पुरस्कार होंगे। इन्हीं वर्गों की विशेष श्रेणी के लिए क्रमश: 4-4 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण श्रेणी में 6 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। विशेष श्रेणी में महिला उद्यमी, अजा/जजा श्रेणी के उद्यमी, दिव्यांग उद्यमी तथा दुर्गण क्षेत्र के उद्यमी शामिल होंगे।
पुरस्कार वस्त्र, वस्त्र सामग्री, चमड़ा तथा संबंधित सामान, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण तथा वनोत्पाद, रसायन, फार्मा, जैविक तथा अन्य, खुदरा व्यापार, नवीकरणीय ऊर्जा तथा अपशिष्ट प्रबंधन, हस्तशिल्प, स्वास्थ्य परिचर्या, आतिथ्य, पर्यटन और यात्रा, संभार तंत्र, परिवहन, ई-वाणिज्य तथा अन्य सेवाओं के क्षेत्र में दिए जाएंगे।

Leave a Reply