• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘तात्कालिक भाषण’ प्रतियोगिता

Aug 23, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में अंतर सदन ‘तात्कालिक भाषणत प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता ग्रुप ए (कक्षा छठवीं से आठवीं) एवं ग्रुप बी (कक्षा नवमीं दसवीं) दो भागों में विभाजित थी जिसमें चारों सदन (कलाम, रमन, टैगोर, टेरेसा) के दो-दो प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को अपनी अपनी प्रस्तुति हेतु ढाई मिनट दिया गया था। सभी प्रतिभागियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सफल कार्यक्रम को अंजाम दिया।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में अंतर सदन ‘तात्कालिक भाषण’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता ग्रुप ए (कक्षा छठवीं से आठवीं) एवं ग्रुप बी (कक्षा नवमीं दसवीं) दो भागों में विभाजित थी जिसमें चारों सदन (कलाम, रमन, टैगोर, टेरेसा) के दो-दो प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को अपनी अपनी प्रस्तुति हेतु ढाई मिनट दिया गया था। सभी प्रतिभागियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सफल कार्यक्रम को अंजाम दिया। इस मौके पर शाला के सीईओ अरूप मुखोपाध्याय, एचएम अमिताव बंधोंपाध्याय उपस्थित थे। निर्णायिका शाला की एडमिनिस्ट्रेटर लक्ष्मी प्रसाद ने छात्रों के आत्मविश्वास एवं विषय वस्तु की सराहना की। शाला के सीईओ अरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की भाषण क्षमता का विकास करना और बोलने की झिझक को दूर कर आत्मविश्वास को बढाना है। साथ ही सभी बच्चों को बधाई देते हुए परिणाम घोषित किए जो इस प्रकार रहे – ग्रुप ए में प्रथम सिमरन दीप (कक्षा आठवीं टेरेसा सदन) दूसरे स्थान पर साक्षी जैन (कक्षा आठवीं टेरेसा सदन) एवं तृतीय स्थान पर काषवी जुनेजा (कक्षा आठंवी कलाम सदन) से रही। ग्रुप बी में प्रथम जेनीफर प्रसाद (कक्षा दसवीं टैगोर सदन) दूसरे स्थान पर दषम भोगल (कक्षा नवमीं रमन सदन) एवं तृतीय स्थान पर श्रुति सति (कक्षा नवमीं रमन सदन) रहीं।

Leave a Reply