• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कोलगेट पामोलिव में इंटर्नशिप

Aug 9, 2019

भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में कोलगेट पामोलिव कम्पनी द्वारा 7 दिवसीय इन्टर्नशिप के लिये साक्षात्कार आयोजित किया गया। कम्पनी की तरफ से अनुप चौधरी एरिया सेल्स मैनेजर एवं पराग जैन ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग के 11 छात्र एवं छात्राओं आयुष शर्मा, विक्रम साहू, आयुषी टोप्पो, वैशाली तम्बोली, ऋत्कि मुखर्जी, उद्देश्य तिवारी, शुभम मिश्रा, फरजान खान, लेखराम साहू, विजय पटेल, एवं चन्द्रहास साहु, का चयन हुआ।भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में कोलगेट पामोलिव कम्पनी द्वारा 7 दिवसीय इन्टर्नशिप के लिये साक्षात्कार आयोजित किया गया। कम्पनी की तरफ से अनुप चौधरी एरिया सेल्स मैनेजर एवं पराग जैन ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग के 11 छात्र एवं छात्राओं आयुष शर्मा, विक्रम साहू, आयुषी टोप्पो, वैशाली तम्बोली, ऋत्कि मुखर्जी, उद्देश्य तिवारी, शुभम मिश्रा, फरजान खान, लेखराम साहू, विजय पटेल, एवं चन्द्रहास साहु, का चयन हुआ।कोलगेट पामोलिव कम्पनी द्वारा छत्तीसगढ़ में इन्टर्नशिप के लिये पहली बार साक्षात्कार आयोजित किया गया। इन विद्यार्थियों के चयन पर श्रीगंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गाप्रसाद राव, महाविद्यालय के डायरेक्टर, प्राचाय डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह एवं प्रबंधन विभाग सहित महाविद्यालय के सभी प्राघ्यापकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply