• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेन में इंडक्शन

Aug 21, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आज से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने नव प्रवेशित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालयीन गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसंचार, फैशन और इंटिरियर डिजाइन का पाठ्यक्रम पूर्णत: रोजगार उन्मुख है।भिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आज से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने नव प्रवेशित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालयीन गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसंचार, फैशन और इंटिरियर डिजाइन का पाठ्यक्रम पूर्णत: रोजगार उन्मुख है। श्रीमती जया मिश्रा ने कहा कि श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसे एआईसीटी की मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस भिलाई के निदेशक डॉ पीबी देशमुख ने कहा कि आज का युग संचार का युग है। संचार के क्षेत्र में हर पल चुनौतियां है। विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमल मेहता ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम में छात्र न केवल अपने पाठ्क्रम से रूबरू होगें बल्कि शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें महाविद्यालय में सहज होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, विद्यार्थी और पालक गण सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आकांक्षा दुबे ने किया, आभार प्रदर्शन प्रो. शैलजा बहादुर ने किया।

Leave a Reply