• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

समझने से मिलेगी सफलता, रटने से सिर्फ डिग्री : डॉ दीक्षित

Aug 30, 2019

रूंगटा साइंस कॉलेज में ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सत्र 2019 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। इस दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रथम कुलपति डॉ नरेन्द्र प्रसाद दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ दीक्षित ने कहा कि ‘समझना ही सफलता का पर्याय है, रटने से सिर्फ डिग्रियां हासिल होती है’। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा ने कहा कि उपाधि की सार्थकता तभी है जब आपका चरित्र निर्माण हो। योग्यता के साथ चरित्र बेहद जरूरी है।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सत्र 2019 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। इस दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रथम कुलपति डॉ नरेन्द्र प्रसाद दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ दीक्षित ने कहा कि ‘समझना ही सफलता का पर्याय है, रटने से सिर्फ डिग्रियां हासिल होती है’। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा ने कहा कि उपाधि की सार्थकता तभी है जब आपका चरित्र निर्माण हो। योग्यता के साथ चरित्र बेहद जरूरी है। श्री रूंगटा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि सही सोच रखने पर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन ने कहा कि संजय रूंगटा ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में एक मिसाल कायम की है। कॉलेज को नैक बी$ मान्यता प्राप्त है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमिक प्रोसेशन निकालकर किया गया। सभी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों को उत्तरदायित्व एवं जवाबदारी का संकल्प दिया गया कि वे रुंगटा के नाम को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएंगे। इस ग्रेजुएशन सेरेमनी में ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमती रजनी रुंगटा साकेत रूंगटा, असिस्टेंट डायरेक्टर मो. शाजिद अंसारी, साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ एस बी देशमुख, डेंटल कॉलेज डीन डॉ प्रदीप तवाने, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डीन श्याम मिश्रा, डेंटल कॉलेज वाइस डीन, समस्त विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेंबर्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply