• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सेक्टर स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय दुर्ग उपविजेता

Aug 23, 2019

दुर्ग। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रुगंटा कालेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी दुर्ग द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की टीम उपविजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में साइंस कालेज दुर्ग एवं कन्या महाविद्यालय ने बराबर अंक बटोरे पर बोनस अंक के आधार पर कन्या महाविद्यालय को रनर अप के पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।दुर्ग। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रुगंटा कालेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी दुर्ग द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की टीम उपविजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में साइंस कालेज दुर्ग एवं कन्या महाविद्यालय ने बराबर अंक बटोरे पर बोनस अंक के आधार पर कन्या महाविद्यालय को रनर अप के पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।पांच राऊंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने 11 अंक बटोरा, विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग का भी समान अंक होने के कारण बोनस अंक निकाला गया जिसके आधार पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग उपविजेता रही।
महाविद्यालय की टीम में हरनीश कौर (कप्तान) तोषलता, गायत्री ठाकुर, दिव्या साहू, टीम मैनेजर डॉ. ऋतु दुबे (क्रीडाधिकारी) एवं गोविंद देशमुख प्रशिक्षक शामिल थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने खिलाड़ी छात्राओं को शुभकामनांए दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की, क्रीड़ासमिति के संयोजक डॉ.के.एल.राठी, डॉ. सुचित्रा खोब्रागडे़, डॉ. अनुजा चैहान ने इस उपलब्धि पर खिलाडी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply