• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेसीआई की ‘छोटी सी आशा’ का ज्ञानोदय स्कूल में होगा आयोजन

Sep 3, 2019

भिलाई। जेसीआई भिलाई-दुर्ग के चैरिटी प्रोग्राम ‘छोटी सी आशा’ का आयोजन रूआबांधा के ज्ञानोदय स्कूल में 13 सितम्बर को किया जाएगा। जेसी वीक के तहत यह तीसरा आयोजन होगा। जेसी अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि श्रमिक बस्तियों के बच्चों की मदद के लिए जेसी सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाता है। जेसी कमलेश राजा ने बताया कि ‘छोटी सी आशा’ के तहत बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है। विजेताओं को उपहार दिये जाते हैं।भिलाई। जेसीआई भिलाई-दुर्ग के चैरिटी प्रोग्राम ‘छोटी सी आशा’ का आयोजन रूआबांधा के ज्ञानोदय स्कूल में 13 सितम्बर को किया जाएगा। जेसी वीक के तहत यह तीसरा आयोजन होगा। जेसी अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि श्रमिक बस्तियों के बच्चों की मदद के लिए जेसी सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाता है। जेसी कमलेश राजा ने बताया कि ‘छोटी सी आशा’ के तहत बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है। विजेताओं को उपहार दिये जाते हैं। प्रोग्राम की मेंटर जेसीरेट रुचिका जैन ने बताया कि जेसीआई का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व का विकास करना है ताकि वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर उभर सकें।
जेसी अनिल बल्लेवार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा जेसी सदस्य स्वयं के साथ-साथ समाज के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। इन आयोजनों से जेसी सदस्य समाज को कुछ लौटाने का प्रयत्न करते हैं। जेसीरेट रूचि संदेश जैन ने कहा कि बच्चों के बीच जाकर उनकी मदद करने से सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होता है। कार्यक्रम में सचिव जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी वीक डायरेक्टर जेसी रजनीश मंजू जायसवाल, को-डायरेक्टर जेसी आनंद जैन एवं जेसी हिमांशु देवांगन, जेसीरेट अमित जैन, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसीरेट संगीता विमल राजगरिया, जेसीरेट लीना कमलेश राजा, जेसीरेट शालिनी चयन जैन, को डायरेक्टर जेसी अंकुर सिंघई, जेसी आनंद जैन, जेसी हिमांशु देवांगन, जेसी योगेश राठी आदि हैं। यह जानकारी जेसीआई के जनसम्पर्क प्रभारी जेसी रामदेव टावरी ने दी।

Leave a Reply