• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

झमाझम बारिश के बीच सैकड़ों ने लगाई जेसीआई-शिवनाथऑन की दौड़

Sep 8, 2019

भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित शिवनाथऑन-रन फॉर शिवनाथ का आयोजन झमाझम बारिश के बीच भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ पूरा हुआ। विधायक महापौर देवेन्द्र यादव एवं कलेक्टर सचिन आनंद ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौड़ के लिए छह जिलों के 900 से अधिक लोग सुबह छह बजे से पहले पहुंच चुके थे। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जीवनदायिनी शिवनाथ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस दौड़ में 3 किमी, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के तीन वर्ग रखे गए थे। प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट दिया गया।भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित शिवनाथऑन-रन फॉर शिवनाथ का आयोजन झमाझम बारिश के बीच भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ पूरा हुआ। विधायक महापौर देवेन्द्र यादव एवं कलेक्टर सचिन आनंद ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौड़ के लिए छह जिलों के 900 से अधिक लोग सुबह छह बजे से पहले पहुंच चुके थे। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जीवनदायिनी शिवनाथ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस दौड़ में 3 किमी, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के तीन वर्ग रखे गए थे। प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट दिया गया। भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित शिवनाथऑन-रन फॉर शिवनाथ का आयोजन झमाझम बारिश के बीच भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ पूरा हुआ। विधायक महापौर देवेन्द्र यादव एवं कलेक्टर सचिन आनंद ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौड़ के लिए छह जिलों के 900 से अधिक लोग सुबह छह बजे से पहले पहुंच चुके थे। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जीवनदायिनी शिवनाथ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस दौड़ में 3 किमी, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के तीन वर्ग रखे गए थे। प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट दिया गया।मैराथन की मेंटॉर जेसी अंशुल रुचिका जैन ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद 900 से अधिक लोग सेक्टर-7 हाईस्कूल ग्राउंड में एकत्र हुए थे। सभी ने सेन्ट्रल एवेन्यू पर पूर्व की और दौड़ लगाई तथा लौट कर ग्राउण्ड में आ गए।
जीसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने महापौर एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव तथा कलेक्टर सचिन आनंद का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर, जैन सोशल ग्रुप, अग्रवाल समाज, सीए चैप्टर, दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन, विनायक ग्रुप, लघु उद्योग भारती, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, इनरव्हील क्लब ऑफ दुर्ग, लोहाना समाज दुर्ग, आईएनआईएफडी का भी सक्रिय योगदान रहा।
भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित शिवनाथऑन-रन फॉर शिवनाथ का आयोजन झमाझम बारिश के बीच भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ पूरा हुआ। विधायक महापौर देवेन्द्र यादव एवं कलेक्टर सचिन आनंद ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौड़ के लिए छह जिलों के 900 से अधिक लोग सुबह छह बजे से पहले पहुंच चुके थे। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जीवनदायिनी शिवनाथ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस दौड़ में 3 किमी, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के तीन वर्ग रखे गए थे। प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट दिया गया।जेसी अनिल बल्लेवार ने बताया कि शिवनाथ नदी न केवल इस अंचल में सिंचाई बल्कि शहरी क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए भी जल उपलब्ध कराती है। शिवनाथऑन के माध्यम से हमने कृतज्ञता व्यक्त की है।
आयोजन में जेसी नितेश केडिया, गौरव प्रकृति अग्रवाल, पीयूष चित्रांशी, अमित ऋचा मोहले, जयदीप सावलानी, क्षितिज अग्रवाल, मोनीश अग्रवाल, अमित दिशा जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply