• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम सभा स्थल पर कठोर उपवास सभा 2 अक्टूबर को

Sep 30, 2019

रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निर्जला उपवास रखा जाएगा। आनंद समाज वाचनालय के पास इंडोर स्टेडियम परिसर में एकदिनी गांधी-स्मृति सभा होगी। यहां उन्होंने रायपुर में पहली सभा की थी। सभा में बापू के गैरराजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती देश भर में मनाई जा रही है।रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निर्जला उपवास रखा जाएगा। आनंद समाज वाचनालय के पास इंडोर स्टेडियम परिसर में एकदिनी गांधी-स्मृति सभा होगी। यहां उन्होंने रायपुर में पहली सभा की थी। सभा में बापू के गैरराजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती देश भर में मनाई जा रही है।कठोर निर्जला उपवास रखने वाले पंडित अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांधीबाबा पूर्णत: गैरराजनीतिक थे। वे भारत के शिखर स्वतंत्रता-आंदोलनकर्ता, समाजसेवी, वक्ता, पत्रकार, लेखक, धर्म-दर्शनवेत्ता और सफल पारिवारिक व्यक्ति थे। उनके अद्भुत प्रयोगों से विश्व आज भी अचंभित है। गांधीबाबा के इन्हीं नवाचारी चिंतन और व्यवहार को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास में इस सांकेतिक व्रत सभा का आयोजन किया गया है। इससे आज की और नई पीढ़ी उनके सच्चे स्वरूप से परिचित हो सकेगी।

Leave a Reply