• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पतियों की पिटाई के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, इजिप्ट शीर्ष पर

Oct 29, 2019

Wife Beats Husbandनई दिल्ली। बीवी को पीटने वाले मर्दों के बारे में तो सभी ने देखा-सुना-पढ़ा होगा पर यहां हम बात कर रहे हैं उन मर्दों की जो स्वयं अपनी बीवियों के हाथों पिटते हैं। अपने पतियों को पीटने के मामले में भारतीय महिलाएं दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। यह पिटाई बेल्ट, जूता-चप्पल, झाड़ू, बेलन, बच्चों की हाकी-बैट से की जाती है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2016 में किये गये एक सर्वे के मुताबिक इजिप्ट और यूके की तरह भारतीय पति भी अपनी पत्नियों के हाथों पिटते हैं। Beaten-Husband India ranks third in atrocities on husbandघरेलू हिंसा के इन मामलों को समाज या तो नजर अंदाज करता है या फिर उसका मजा लेता है। यह पिटाई कम कमाने वाले, शराब पीने, दूसरी औरत के पास जाने या फिर बिस्तर में खराब प्रदर्शन करने के कारण होती है। अधिकांश मामले पुलिस तक नहीं पहुंचते और पहुंचते भी हैं तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। बड़ी संख्या में ऐसे मामले अदालत की चौखट तक पहुंचते हैं। कुछ शहरों में पीड़ित पतियों ने संगठन भी बना लिये हैं।

Leave a Reply