• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अविश एडुकॉम के रोजगार मेले में रही टैली-जीएसटी की धूम, 765 ने कराया पंजीयन

Oct 4, 2019

भिलाई। अविश एडुकॉम द्वारा आयोजित रोजगार मेले में टैली-जीएसटी कोर्स करने वालों की अच्छी मांग रही। इस ओपन कैम्पस के लिए 765 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। विभिन्न चरणों में की गई चयन प्रक्रिया के बाद 20 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही अविश एडुकॉम स्किल्ड कॉमर्स ग्रेजुएट्स को सर्वाधिक प्लेसमेंट दिलाने वाली संस्था बन गई है।भिलाई। अविश एडुकॉम द्वारा आयोजित रोजगार मेले में टैली-जीएसटी कोर्स करने वालों की अच्छी मांग रही। इस ओपन कैम्पस के लिए 765 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। विभिन्न चरणों में की गई चयन प्रक्रिया के बाद 20 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही अविश एडुकॉम स्किल्ड कॉमर्स ग्रेजुएट्स को सर्वाधिक प्लेसमेंट दिलाने वाली संस्था बन गई है।भिलाई। अविश एडुकॉम द्वारा आयोजित रोजगार मेले में टैली-जीएसटी कोर्स करने वालों की अच्छी मांग रही। इस ओपन कैम्पस के लिए 765 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। विभिन्न चरणों में की गई चयन प्रक्रिया के बाद 20 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही अविश एडुकॉम स्किल्ड कॉमर्स ग्रेजुएट्स को सर्वाधिक प्लेसमेंट दिलाने वाली संस्था बन गई है।अविश एडुकॉम के संचालक नीलेश पारेख ने बताया कि इंडस्ट्री अब स्किल्ड हैण्ड्स ढूंढ रही है। कोरी डिग्री अब नौकरी के लिए काफी नहीं है। कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए टैली विथ जीएसटी एक ऐसा ही पाठ्यक्रम है जो उन्हें स्किल से लैस करती है। संस्था में टैली एप्लीकेशन के प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के साथ साथ इंडस्ट्री अपडेट्स भी दिया जाता है।
इस रोजगार मेले का आयोजन जेटकिंग द्वारा चलाए गए एक अभियान का हिस्सा था। इसमें शामिल होने दुर्ग संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ से 765 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था। 250 लोग प्लेसमेंट ड्राइव के विभिन्न चरणों में शामिल हुए जिनमें से 20 लोगों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना गया है।

Leave a Reply