• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एशियन बॉडी बिल्डिंग में दुर्ग की निशा व भिलाई के दिनेश को पदक

Oct 2, 2019

Body Builder Nisha Bhoyar Dinesh Sahuभिलाई। इंडोनेशिया के बाथम में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित 53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं स्पोर्ट्स फिजिक की प्रतियोगिता में दुर्ग की निशा भोयर व भिलाई के दिनेश साहू ने कांस्य पदक जीतकर भारत तथा छत्तीसगढ़ राज्य का परचम विदेश में लहराहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ के महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में पहली बार छत्तीसगढ़ का दिव्यांग बॉडी बिल्डर अश्वन सोनवानी ने पाँचवाँ स्थान हासिल कर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। दिव्यांग वर्ग में पाँचवे स्थान तक के खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात पहली बार छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपना परचम लहराया। इनके अलावा मास्टर बॉडी बिल्डर रमेश हिरवानी का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा मात्र दो प्वांईन से चूक गये नहीं तो वे भी विदेश की पटल पर अपना नाम दर्ज करवा जाते।
महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि, महिला स्पोर्ट्स फिजिक बॉडी बिल्डर दुर्ग की निशा भोयर व पुरूष स्पोर्ट्स फिजिक बॉडी बिल्डर इस्पात नगरी भिलाई के दिनेश साहू ने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे। इंडोनेशिया में आयोजित इस स्पर्धा में भारतीय टीम के कोच के रूप में रेलवे के राजशेखर राव टीम के साथ गये थे। इन खिलड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महासचिव अरविंद सिंह, रायपुर जिला अध्यक्ष शिवमोहन शुक्ला, महासचिव मानिक ताम्रकार, प्रदेश के कायर्कारी अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply