• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘जीवन जीने की कला’ पर शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट में आज व्याख्यान

Oct 16, 2019

भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘जीवन जीने की कला’ पर आज व्याख्यान का आयोजन किया गया है। डॉ आलोक दीक्षित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। तनाव पूर्ण जीवन में स्वस्थ रहने की कला आम जनों तक पहुंचाने के लिए इस व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘जीवन जीने की कला’ पर आज व्याख्यान का आयोजन किया गया है। डॉ आलोक दीक्षित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। तनाव पूर्ण जीवन में स्वस्थ रहने की कला आम जनों तक पहुंचाने के लिए इस व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिपिन बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही ‘लिबास’ कार्यालय के माध्यम प्रत्येक शनिवार को जरूरतमंद व्यक्तियों को उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
विपिन बंसल ने बताया कि होटल अमित पार्क में 16 अक्तूबर की शाम को 7:30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस. सजीव, वीना सजीव, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. रतन तिवारी, डॉ. विरेन्द्र सुरी, डॉ. नवीन कौरा, वी.के. अय्यर, अषोक सुरी, विजय गुप्ता, दीपक तुमाने, रौनक जमाल और ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं वालिंटियर उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply