• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी पब्लिक स्कूल में आईसीटी तथा ईईडीपी पर कार्यशाला

Oct 14, 2019

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कंप्यूटर (आईसीटी) तथा प्री प्राइमरी (ईईडीपी) कार्यशाला 12 एवं 13 अक्टूबर को हुई। इस दो दिवसीय कंप्यूटर कार्यशाला का उद्घाटन मंत्रों के उच्चारण के साथ विषय के विशेषज्ञों, कार्यशाला प्रशिक्षकों तथा डीएवी स्कूल छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत कुमार के साथ-साथ विद्यालय की प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएवी गान 'अविरल, निर्मल, सलिल, सदय का ऊर्जावान गान किया गया।भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कंप्यूटर (आईसीटी) तथा प्री प्राइमरी (ईईडीपी) कार्यशाला 12 एवं 13 अक्टूबर को हुई। इस दो दिवसीय कंप्यूटर कार्यशाला का उद्घाटन मंत्रों के उच्चारण के साथ विषय के विशेषज्ञों, कार्यशाला प्रशिक्षकों तथा डीएवी स्कूल छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत कुमार के साथ-साथ विद्यालय की प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएवी गान ‘अविरल, निर्मल, सलिल, सदय का ऊर्जावान गान किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ क्षेत्र के सभी डीएवी स्कूलों के शिक्षक सम्मिलित हुए। जिनमें प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षु तथा विषय विशेषज्ञ सभी सम्मिलित थे। मिडिल कक्षाओं के प्रशिक्षकों में श्री आर के सोनी (डीएवी चिरमिरी) तथा श्रीमती अपर्णा मजूमदार (डीएवी हुडको भिलाई) तथा प्राइमरी प्रशिक्षकों में प्रणीता प्रीति (डीएवी भटगांव) तथा ममता सिंह (डीएवी विश्रामपुर) सम्मिलित हैं। कार्यशाला का पयर्वेक्षण विषय विशेषज्ञ श्रीमती सुमिता सिंह (हेडमिस्ट्रेस डीएवी एमपीएस) अजय वी इनिस (डीएवी बिलासपुर) द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ डीएवी स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत कुमार ने संबोधन करते हुए कहा, कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विषय की बारीकियों में पारंगत करना है तथा समय अनुरूप होने वाले परिवतर्नों से अवगत कराना है। शिक्षक छात्रों की जिज्ञासाओं को महत्व दें तथा उनके प्रश्नों का उत्तर देना जारी रखें। शिक्षक कंप्यूटर विषय के पाठ्यक्रम को तो पूर्ण करें किंतु यदि कुछ ऐसा व स्वयं में सीख या जान रहे है, जो छात्रों के लिए उपयोगी है, तो छात्रों को बताएँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, क्योंकि कंप्यूटर आज हर क्षेत्र में उपयोगी है, तो उन्हें हर विषय के शिक्षकों के साथ कार्यशाला आयोजित कर, उन्हें कंप्यूटर में सहज बनाने का प्रयास करना चाहिए।
अंत में विद्यालय प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ, जो यहाँ प्रशिक्षण देने अथवा ग्रहण करने के लिए आए हैं, विषय संबंधित छोटी बड़ी हर शंका का निवारण करें। एक छात्र के स्थान पर रहकर भी जिन प्रश्नों को पूछना वह चाहते हैं, उन्हें पूछें ताकि विषय का कोई भी आयाम अछूता न रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा अमित ने किया।

Leave a Reply