• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट की मिट्ठू मैडम को मिली पीएचडी की उपाधि

Oct 1, 2019

भिलाई। आईपीसी एकाडमी की संचालक एवं डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की एडमिनिस्ट्रेटर मिस मिट्ठू को जीवा थीयोलाजिक ओपन यूनिर्वसिटी द्वारा फिलासफी में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। मिस मिट्ठू बिजनेस स्टडीज, आईपी, सीएमए एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती हैं। करियर सलाहकार होने के साथ-साथ वे स्टूडेंट काउंसलर भी हैं। मिस मिट्ठू ऐसे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करती हैं जिनका पढ़ने में मन नही लगता या छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है। भिलाई। आईपीसी एकाडमी की संचालक एवं डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की एडमिनिस्ट्रेटर मिस मिट्ठू को जीवा थीयोलाजिक ओपन यूनिर्वसिटी द्वारा फिलासफी में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। मिस मिट्ठू बिजनेस स्टडीज, आईपी, सीएमए एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती हैं। करियर सलाहकार होने के साथ-साथ वे स्टूडेंट काउंसलर भी हैं। मिस मिट्ठू ऐसे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करती हैं जिनका पढ़ने में मन नही लगता या छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है। भिलाई। आईपीसी एकाडमी की संचालक एवं डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की एडमिनिस्ट्रेटर मिस मिट्ठू को जीवा थीयोलाजिक ओपन यूनिर्वसिटी द्वारा फिलासफी में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। मिस मिट्ठू बिजनेस स्टडीज, आईपी, सीएमए एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती हैं। करियर सलाहकार होने के साथ-साथ वे स्टूडेंट काउंसलर भी हैं। मिस मिट्ठू ऐसे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करती हैं जिनका पढ़ने में मन नही लगता या छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है। यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में कुलपति डॉ आर मुथराम, रजिस्ट्रार टीजी मनोहर, उप कुलपति डॉ जे जयराम एवं मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस थिरू पी. गणेशन, पूर्व चुनाव आयुक्त तमिलनाडु डॉ डी चन्द्रशेखरन, एडीजीपी डॉ आभाष ने मिस मिट्ठू को यह उपाधि प्रदान की।
मिस मिट्ठू को पीएचडी मिलने पर संस्था के मुखिया कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, नेहा वमा सहित छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply