• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय के बीएड सेकण्ड सेमेस्टर के उत्कृष्ट परिणाम

Oct 10, 2019

भिलाई। हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड सेकण्ड सेमेस्टर के नतीजों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान रश्मि पाण्डेय (79.77 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर नीता यादव तथा देबस्मिता जेना (77.77 प्रतिशत) संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान पायल मस्के ने 77.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय के बी.एड. स्टूडेंट विगत वर्षों में निरंतर अपने उत्कृष्ट परिणामों से महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।भिलाई। हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड सेकण्ड सेमेस्टर के नतीजों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान रश्मि पाण्डेय (79.77 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर नीता यादव तथा देबस्मिता जेना (77.77 प्रतिशत) संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान पायल मस्के ने 77.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय के बी.एड. स्टूडेंट विगत वर्षों में निरंतर अपने उत्कृष्ट परिणामों से महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संध्या मदनमोहन, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बी.एड. की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है वहीं शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक एवं नाजनीन बेग ने भी सफल छात्राओं को बधाई दी है और भविष्य में भी इनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

Leave a Reply