• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माइलस्टोन एकाडमी जूनियर में साइंस कार्निवाल 24 अक्टूबर को

Oct 18, 2019

भिलाई। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान उत्पन्न करने एवं साइंटिफिक माइंडसेट तैयार करने के लिए माइलस्टोन एकाडमी जूनियर में 24 अक्टूबर को साइंस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। खेल-खेल में शिक्षा के आधार पर होने वाले इस आयोजन में क्विज, गेम्स, प्लेनेटेरियम, मैजिक आदि के साथ-साथ रामायण में विज्ञान की भी रोचक जानकारियां प्रदान की जाएंगी।भिलाई। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान उत्पन्न करने एवं साइंटिफिक माइंडसेट तैयार करने के लिए माइलस्टोन एकाडमी जूनियर में 24 अक्टूबर को साइंस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। खेल-खेल में शिक्षा के आधार पर होने वाले इस आयोजन में क्विज, गेम्स, प्लेनेटेरियम, मैजिक आदि के साथ-साथ रामायण में विज्ञान की भी रोचक जानकारियां प्रदान की जाएंगी।माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने बताया कि इस ईवेन्ट में एनसीईआरटी की पुस्तकों पर आधारित गेम्स होंगे। तारामंडल, कुम्हार चाक, क्रिकेट, जादू, हूला-हूप, चकरी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, प्रदर्शनी, सुस्वादु भोजन एवं मनोरंजक खेलकूद को शामिल किया गया है। इसके अलावा रामायण के वैज्ञानिक पहलुओं की भी जानकारी बच्चों को प्रदान की जाएगी।
कार्निवाल में प्रवेश सीमित संख्या में लोगों को दिया जा सकेगा। बच्चों के लिए 150 रुपए एंट्री फीस होगी जबकि पालकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात 8 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply