• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मैत्री नगर स्थित यूसीमॉस सेंटर में विश्व स्तरीय अबेकस ग्रेडिंग परीक्षा सम्पन्न

Oct 16, 2019

भिलाई। यूसीमॉस इंटरनेशनल कार्पोरेशन मलेशिया द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा 13 अक्टूबर को देश के चुनिंदा यूसीमॉस सेंटर्स में आयोजित की गई। इस बार मैत्री नगर स्थित यूसीमॉस सेंटर में भी तीन चरणों में इसका आयोजन किया गया। पहले इस परीक्षा के लिए लोगों को गोंदिया जाना पड़ता था। पर्यवेक्षक दिगम्बर बिसेन और सहयोगी टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से इस परीक्षा में पांच सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने रविवार को भाग लिया और मेंटल और अबेकस के विभिन्न वर्गों में परीक्षा दी है।भिलाई। यूसीमॉस इंटरनेशनल कार्पोरेशन मलेशिया द्वारा विश्व स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा 13 अक्टूबर को देश के चुनिंदा यूसीमॉस सेंटर्स में आयोजित की गई। इस बार मैत्री नगर स्थित यूसीमॉस सेंटर में भी तीन चरणों में इसका आयोजन किया गया। पहले इस परीक्षा के लिए लोगों को गोंदिया जाना पड़ता था। पर्यवेक्षक दिगम्बर बिसेन और सहयोगी टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से इस परीक्षा में पांच सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने रविवार को भाग लिया और मेंटल और अबेकस के विभिन्न वर्गों में परीक्षा दी है। सेंटर हेड श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि भिलाई केन्द्र में इग्नाइटेड माइंड के लगभग 75 और अन्य सेंटर्स के 50 स्टूडेंट्स सहित 125 बच्चों ने ग्रेडिंग परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि अबेकस और मेंटल एग्जाम में 3 मिनट, 5 मिनट और 10 मिनट में अलग अलग ग्रेड अनुरूप सम-सबस्ट्रेक्ट, मल्टीप्लिकेशन और डिविजन के 10-10 सहित मैथ्स के कुल 30 प्रश्न हल करने थे जिसमें बेहतर परिणाम प्राप्त कर स्टूडेंट्स अपने ग्रेड अपग्रेड कर सकेंगे।

Leave a Reply