• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में गरबा का आयोजन

Oct 6, 2019

रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा नंदनवन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया-गरबा का आयोजन किया गया। पारम्परिक वेशभूषा में विद्यार्थियों एवं उनके मित्रों ने आदि शक्ति के प्रति समर्पण भाव से झूमकर डांडिया-गरबा किया। शाला परिसर को इसके लिए विशेष रूप से सजाया गया था। इसके साथ ही दशहरा के अवकाश की घोषणा कर दी गई।रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा नंदनवन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया-गरबा का आयोजन किया गया। पारम्परिक वेशभूषा में विद्यार्थियों एवं उनके मित्रों ने आदि शक्ति के प्रति समर्पण भाव से झूमकर डांडिया-गरबा किया। शाला परिसर को इसके लिए विशेष रूप से सजाया गया था। इसके साथ ही दशहरा के अवकाश की घोषणा कर दी गई।RIS-Dandiya-Garba-Navratriसमूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को देश विदेश की संस्कृति से परिचित कराता है। भारत देश अपने आप में अनेक रंगों एवं परम्पराओं को आत्मसात किए हुए है। इन परम्पराओं से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए ही विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों को पारम्परिक रूप से मनाया जाता है। बच्चे पढ़कर नहीं बल्कि अपनी भागीदारी से इन परम्पराओं को आत्मसात करते हैं। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य बच्चों को ग्लोबल सिटिजन बनाना है।
रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा नंदनवन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया-गरबा का आयोजन किया गया। पारम्परिक वेशभूषा में विद्यार्थियों एवं उनके मित्रों ने आदि शक्ति के प्रति समर्पण भाव से झूमकर डांडिया-गरबा किया। शाला परिसर को इसके लिए विशेष रूप से सजाया गया था। इसके साथ ही दशहरा के अवकाश की घोषणा कर दी गई।संस्था के मेन्टॉर डॉ जवाहर सूरी शेट्टी ने बताया कि आयोजन से पूर्व विद्यार्थियों के लिए गरबा एवं डांडिया के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। लोकनृत्य समूह भावना को भी बढ़ाते हैं और दलगत भावना को उभारते हैं।

Leave a Reply