• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंपस में ई-बूट कैंप सफल का आयोजन

Oct 19, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंपस में संचालित ई-सेल द्वारा दो दिवसीय ई-बूट कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप कल्चर से अवगत कराना तथा उन्हें उद्यमी बनने हेतु प्रेरित करना था। बूट कैंप में तीन अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया गया जो कि क्विज, $1 वेंचर तथा केस स्टडीज थे। केस स्टडीज में बडी फॉर स्टडी के सत्यम खंडेलवाल ने छात्रों को मार्केटिंग एवं सेल्स के बारे में जानकारी दी।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंपस में संचालित ई-सेल द्वारा दो दिवसीय ई-बूट कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप कल्चर से अवगत कराना तथा उन्हें उद्यमी बनने हेतु प्रेरित करना था। बूट कैंप में तीन अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया गया जो कि क्विज, $1 वेंचर तथा केस स्टडीज थे। केस स्टडीज में बडी फॉर स्टडी के सत्यम खंडेलवाल ने छात्रों को मार्केटिंग एवं सेल्स के बारे में जानकारी दी।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंपस में संचालित ई-सेल द्वारा दो दिवसीय ई-बूट कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप कल्चर से अवगत कराना तथा उन्हें उद्यमी बनने हेतु प्रेरित करना था। बूट कैंप में तीन अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया गया जो कि क्विज, $1 वेंचर तथा केस स्टडीज थे। केस स्टडीज में बडी फॉर स्टडी के सत्यम खंडेलवाल ने छात्रों को मार्केटिंग एवं सेल्स के बारे में जानकारी दी।हर्ष जैन ने रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस के बारे में छात्रों का ज्ञान बढ़ाया एवं राजश्री पोद्दार ने डिजाइन थिंकिंग के विभिन्न चरणों का विश्लेषण दिया। फिनोलॉजी से प्रांजल कामरा ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के नए ट्रेंड्स से अवगत कराया तथा ब्लू-बानयन के श्री मोहित साहू ने उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं वेब डेवलपमेंट के फ्यूचर स्कोप को समझाया। क्विज में छात्रों का उद्यमिता के बारे में ज्ञान परखा गया तथा $1 वेंचर में छात्रों को सीमित इन्वेस्टमेंट के साथ 1 दिन के वेंचर स्थापित करने का मौका दिया गया।
ई सेल कोआॅडिर्नेटर प्रो. अचला जैन एवं प्रो. विभा भंडारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया एवं संस्था की प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा एवं डायरेक्टर डॉ. पी बी देशमुख को सतत मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया। इस बूट कैंप में दुर्ग-भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में ई-सेल के मेंबर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply