• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के 20 विद्यार्थियों को कैप जेमिनी ने किया जॉब ऑफ़र

Oct 1, 2019

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कालेजों के 20 बच्चों को पुणे की कंपनी कैप जेमिनी ने जॉब ऑफ़र किए हैं। कुल 288 अभ्यर्थी इस कैम्पस ड्राइव में शामिल हुए जिनमें से 26 युवा टेक्निकल राउंड तक पहुंचे। अंतिम चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया। इन बच्चों को 3.80 लाख का आरंभिक पैकेज एवं अन्य सुविधाएं ऑफ़र किया गया है। कंपनी के एचआर अनुपम भंडारकर, नम्रता तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुए पर्सनल इंटरव्यू में 20 युवा कंपनी के मापदंडों पर खरे उतरे। कैंपस सलेक्शन में संतोष रूंगटा ग्रुप के एडविन एंथोनी, पूजा तिवारी, परमिंदर सिंह ने सहयोग किया।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कालेजों के 20 बच्चों को पुणे की कंपनी कैप जेमिनी ने जॉब ऑफ़र किए हैं। कुल 288 अभ्यर्थी इस कैम्पस ड्राइव में शामिल हुए जिनमें से 26 युवा टेक्निकल राउंड तक पहुंचे। अंतिम चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया। इन बच्चों को 3.80 लाख का आरंभिक पैकेज एवं अन्य सुविधाएं ऑफ़र किया गया है। कंपनी के एचआर अनुपम भंडारकर, नम्रता तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुए पर्सनल इंटरव्यू में 20 युवा कंपनी के मापदंडों पर खरे उतरे। कैंपस सलेक्शन में संतोष रूंगटा ग्रुप के एडविन एंथोनी, पूजा तिवारी, परमिंदर सिंह ने सहयोग किया। भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कालेजों के 20 बच्चों को पुणे की कंपनी कैप जेमिनी ने जॉब ऑफ़र किए हैं। कुल 288 अभ्यर्थी इस कैम्पस ड्राइव में शामिल हुए जिनमें से 26 युवा टेक्निकल राउंड तक पहुंचे। अंतिम चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया। इन बच्चों को 3.80 लाख का आरंभिक पैकेज एवं अन्य सुविधाएं ऑफ़र किया गया है। कंपनी के एचआर अनुपम भंडारकर, नम्रता तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुए पर्सनल इंटरव्यू में 20 युवा कंपनी के मापदंडों पर खरे उतरे। कैंपस सलेक्शन में संतोष रूंगटा ग्रुप के एडविन एंथोनी, पूजा तिवारी, परमिंदर सिंह ने सहयोग किया।समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट में समूह के भिलाई तथा रायपुर स्थित महाविद्यालयों का बेहतरीन रिकार्ड रहा है। समूह बच्चों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए अनेक शिक्षणेत्तर गतिविधियों का संचालन करता है।
समूह के डायरेक्टर एफएंडए सोनल रूंगटा एवं डायरेक्टर टेक्नीकल डॉ सौरभ रूंगटा ने बताया कि जॉब मार्केट तेजी से बदल रहा है। इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण देने के लिए एचआर एवं फैकल्टीज मिलकर काम करते हैं। इसके साथ ही इंडस्ट्री इंटरफेस को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कैम्पस सीजन में अभी और भी बहुराष्ट्रीय कंपनियां कैम्पस में आएंगी जिसके लिए पासिंग आउट बैच को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply