• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

AIDA : कुचिपुड़ी में आयुषी को मिला आइडा का प्रथम पुरस्कार

Oct 15, 2019

भिलाई। ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन (आइडा) के बैनर तले आयोजित ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन ऑल म्यूजिक एंड डांस तथा नटवर गोपीकृष्ण अवार्ड-2019 में आयुषी बलैया को कुचिपुड़ी श्रेणी में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नृत्यथि कलाक्षेत्रम द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।भिलाई। ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन (आइडा) के बैनर तले आयोजित ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन ऑफ़ म्यूजिक एंड डांस तथा नटवर गोपीकृष्ण अवार्ड-2019 में आयुषी बलैया को कुचिपुड़ी श्रेणी में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नृत्यथि कलाक्षेत्रम द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।भिलाई। ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन (आइडा) के बैनर तले आयोजित ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन ऑल म्यूजिक एंड डांस तथा नटवर गोपीकृष्ण अवार्ड-2019 में आयुषी बलैया को कुचिपुड़ी श्रेणी में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नृत्यथि कलाक्षेत्रम द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।आयुषी ने संस्कृत गीत ‘गंगा तरंग रमणीय जटा’ पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें गंगा के धरती पर अवतरण एवं उच्छल प्रवाह को बेहद खूबसूरती से वर्णित किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन एसएनजी विद्याभवन के सभागार में 8 से 13 अक्टूबर तक किया गया था। आयुषी नृत्यशिरोमणी डॉ जी रथीश बाबू की शिष्या हैं।

Leave a Reply