• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया कामेक्स-2019 का आयोजन

Nov 4, 2019

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया स्तर का कामर्स एंड मैनेजमेंट टैलेन्ट सर्च एक्जामिनेशन 2019 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा इंडियन कॉमर्स एसोसिएसन के द्वारा संचालित की गई। इस परीक्षा में महाविद्यालय की 12 छात्राएं सम्मिलित हुई। इस कामेक्स 2019 परीक्षा का उद्देश्य कॉमर्स एवं मैनेजमेंट में राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के टैलेंट का मूल्यांकन करना एवं छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को विकसित करना है।भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया स्तर का कामर्स एंड मैनेजमेंट टैलेन्ट सर्च एक्जामिनेशन 2019 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा इंडियन कॉमर्स एसोसिएसन के द्वारा संचालित की गई। इस परीक्षा में महाविद्यालय की 12 छात्राएं सम्मिलित हुई। इस कामेक्स 2019 परीक्षा का उद्देश्य कॉमर्स एवं मैनेजमेंट में राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के टैलेंट का मूल्यांकन करना एवं छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को विकसित करना है। इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 20 छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। यह प्रमाण पत्र विभिन्न कंपनीज में रोजगार प्राप्त करने हेतु देखी जाने वाली उपलब्धियों में से एक है। परीक्षा प्रारंभ के पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन, प्रबंधन प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा ने इस हेतु छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया।
वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ एम माधुरी देवी ने समन्वयन किया। विभाग के सभी प्राध्यापक इस परीक्षा के संचालन में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply