• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय की टीम ने आईआईटी हैदराबाद में किया शानदार प्रदर्शन

Nov 13, 2019

Swaroopanand College bags award at IIT Hyderabadभिलाई। आईआईटी हैदराबाद में आयोजित ‘वेट लैब चैम्पियनशिप’ में स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय चरण में अपनी योग्यता साबित की। टीम का चयन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया गया था। टीम में छात्र संरक्षक सोनिया गिल (माइक्रोबायोलॉजी पीजी), तुलना साहू (माईक्रोबायोलॉजी पीजी), हेमेन्द्र साहू, अमन चन्द्राकर, मृत्युंजय बैरागी, मनीश पॉल (बीएससी माइक्रोबायोलॉजी) शामिल थे। Swaroopanand Students at IIT Hyederabadप्रतियोगिता में देश भर से 46 टीमों ने भाग लिया जिसमें स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय की टीम ने पांचवा स्थान प्राप्त कर सांत्वना पुरस्कार और ‘वेट लैब चैम्पियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम किया।
छात्रों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शमा ए. बेग (विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी) ने छात्रों को बधाई देते हुये अपनी शुभकामनायें दी और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा। छात्रों ने अपने विषय ‘बायोटेक्नालाजी इन हेल्थ एण्ड मेडिसिन’ पर अपनी प्रस्तुति दी।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने इसे महाविद्यालय के लिये गर्व की बात बताया और सभी छात्रों को बधाई दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें और महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।

Leave a Reply