• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पॉलीथीन मुक्त भारत बनाने शंकराचार्य महाविद्यालय ने उठाया कदम

Nov 16, 2019

पेपर बैग एवं कपड़ों का बैग बनाने की कार्यशाला का आयोजन

Paper and Cloth Bag Workshop at Shri Shankaracharya Mahavidyalayaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के कला संकाय द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेपर और कपड़ों के बैग बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य पॉलीथीन मुक्त भारत के निर्माण में रचनात्मक सहयोग करना है। यह कार्यशाला 21 दिनों तक चलेगी। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न आकार और प्रकार के पेपर एवं कपड़ो के बैग, लिफाफे और गिफ्ट लिफाफे बनाना सिखलाया जाएगा।Paper and cloth bag can replace polythene effectivelyमहाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। अत: इसका उपयोग कम से कम किया जाए तथा उसके स्थान पर पेपर और कपड़ों से बनी वस्तुओं का उपयोग करना अत्यन्त लाभ दायक है। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने तथा पुराने अखबार और कपड़ों का उपयोग कर कलात्मक बैग लिफाफे उपयोग करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पेपर और कपड़ों के बैग व लिफाफे बनाकर आस-पास के दुकानों में इसे बांट कर पर्यावरण संरक्षण का प्रचार प्रसार करे।
इस कार्यक्रम में 53 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षक श्रीमती कविता कारकुन, अंजही दुबे, कविता श्रीवास्तव, अनिता सिंह, कल्पना सिंह, सविता यादव, रिचा वर्मा, निखत सहिन, राजेश्वरी नरेठी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. अर्चना झा, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. राहुल मेने, विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री वाकणकर, डॉ. सुषमा दुबे, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. महेन्द्र शर्मा, डॉ. निधी तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply