• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बाल दिवस : मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने 160 स्कूली बच्चों को दिये स्वेटर

Nov 14, 2019

Ma Sharda Samarthya Charitable Trustभिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने बाल दिवस के अवसर पर आजाद उच्चतर माध्यमिक शाला एवं शांति कान्वेंट स्कूल के 160 से अधिक छोटे बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। स्वेटर पाकर इन बच्चों के चेहरे खिल गए। इस ट्रस्ट का उद्देश्य लोगों को खुशियां बांटकर स्वयं खुश होने का मौका देना है। ट्रस्ट के सदस्य समाज के विभिन्न जरूरतमंद वर्गों के लिए निरंतर कुछ न कुछ करते रहते हैं।Dr-Mitthu भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने बाल दिवस के अवसर पर आजाद उच्चतर माध्यमिक शाला एवं शांति कान्वेंट स्कूल के 160 से अधिक छोटे बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। स्वेटर पाकर इन बच्चों के चेहरे खिल गए। इस ट्रस्ट का उद्देश्य लोगों को खुशियां बांटकर स्वयं खुश होने का मौका देना है। ट्रस्ट के सदस्य समाज के विभिन्न जरूरतमंद वर्गों के लिए निरंतर कुछ न कुछ करते रहते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के सदस्य एमसी जैन, सुरेश जैन, चन्द्रेश शर्मा, डॉ. मिट्ठू, सीए प्रवीण बाफना उपस्थित रहे। स्कूल समिति की ओर से प्राचार्य रूमा भट्टाचार्या, सचिव कमला जयसवाल तथा अन्य शिक्षकों एवं पालकगणों के साथ ट्रस्ट के वालंटियर के रूप में नेहा वर्मा, साब्या फिरदौस, प्रतीश पटेरिया एवं प्रीति शर्मा उपस्थित रहे।
Maa Sharda Samarthya Charitable Trustमां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते हैं। साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके।
मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. संतोष राय ने बताया कि अतिशीघ्र जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बचपन को बेहतर करने हेतु मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। निरंतर स्वच्छता अभियान, श्रमिक बहुल क्षेत्रों में कैरियर, निर्माण जैसे कार्यों से जुड़ी संस्था समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Leave a Reply