• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएसपी के पूर्व अधिकारी कार्टूनिस्ट पांडूरंग राव को यूआरएफ लेजेंडरी अवार्ड

Nov 28, 2019

Cartoonist Pandurang Rao bestowed with URF Legendary Awardभिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर अफसर व देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव को यूनिवर्सल रिकार्ड फोरम लेजेंडरी अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है। पांडुरंग राव सहित अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले देश भर के 5 व्यक्तित्वों को यह सम्मान दिया जा रहा है। उन्हें कार्टून कला के क्षेत्र में 40 साल से अद्वितीय योगदान और सृजनात्मक कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। वे अगले सप्ताह भिलाई आ रहे हैं।हाल ही में उन्हें यूआरएफ एशिया रिकार्ड-2019 और इसके पहले यूआरएफ टॉप टैलेंट अवार्ड-2018 से उन्हें नवाजा जा चुका है। अपनी कला की बदौलत अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रदर्शनियों में भागीदारी की वजह से लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स में 15 बार, इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स में 10 बार और यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड व वर्ल्ड अमेजिंग रिकार्ड में 4-4 बार उनका नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने अपनी अब तक की तमाम उपलब्धियों का श्रेय इस्पात नगरी भिलाई के नाम किया है। पांडुरंगा राव का कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट की सेवा के दौरान उन्हें अपनी कार्टून कला को परवान चढ़ाने मैनेजमेंट ने भरपूर अवसर दिया, इस वजह से वह देश-विदेश में अपनी कला पहुंचा पाए। सेवानिवृत्ति के बाद बैंगलुरू में रह रहे पांडुरंगा राव अगले सप्ताह भिलाई पहुंच रहे हैं, जहां वे विभिन्न स्कूलों में कार्टून कला को लेकर बच्चों के बीच कार्यशाला करेंगे।

Leave a Reply