• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग ने मनाया ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’

Nov 11, 2019

National Education Day Celebrated at Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में भावी शिक्षकों के लिये ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत के पहले शिक्षा मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी तथा शिक्षाविद भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना की थी। निबंध प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Education day at BMMबी.एड. प्रथम सेमेस्टर में पूनम चौहान ने प्रथम, पिनेश्वरी साहू ने द्वितीय तथा गुलशन चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बी.एड. तृतीय सेमेस्टर से नीता यादव, गरिमा देशमुख तथा बिन्देश्वरी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि सन 1888 में जन्मे भारत के स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन, उप-प्राचार्या श्रीमती अनिता नरूला, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ. मोहना सुशांत पंडित सहित शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग तथा डॉ. अनुपमा गंगराडे आदि ने भावी शिक्षकों के रूप में उपस्थित बी.एड. की समस्त छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकानाएं दीं तथा निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply