• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘लोको पोको’ सर्कस थीम पर मनाया गया वार्षिकोत्सव

Nov 29, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा गु्रप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में 28 नवम्बर को प्री प्रायमरी के बच्चों का वार्षिकोत्सव ‘लोको पोको’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति विजय गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अरविंद जैन एवं ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं हर्षा रूंगटा आदि उपस्थित थे।भिलाई। संजय रूंगटा गु्रप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में 28 नवम्बर को प्री प्रायमरी के बच्चों का वार्षिकोत्सव ‘लोको पोको’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति विजय गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अरविंद जैन एवं ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं हर्षा रूंगटा आदि उपस्थित थे। भिलाई। संजय रूंगटा गु्रप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में 28 नवम्बर को प्री प्रायमरी के बच्चों का वार्षिकोत्सव ‘लोको पोको’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति विजय गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अरविंद जैन एवं ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं हर्षा रूंगटा आदि उपस्थित थे।स्कूल वार्षिक रिपोर्ट प्रायमरी शाला नायक वैभव साहू शाला नायिका श्रेयश्री शिखर द्वारा पढ़ा गया। विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। कक्षा नर्सरी से पहली तक के बच्चों ने सर्कस थीम पर अपने-अपने स्तर पर रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया। जोकर एवं भिन्न भिन्न जानवरों की वेशभूषा में बच्चों ने नए नए करतब के साथ एनीमल एक्ट, जोकर डांस, कठपुतली डांस, गु्रप सांग की शानदार प्रस्तुति देकर तालियाँ बटोरीं।
इस कार्यक्रम में सबसे खास कठपुतली डांस और जोकर डांस रहा। जिसे देखने बड़ी संख्या में भिलायंस रूंगटा पब्लिक स्कूल पहुंचे थे। एचओपी दीप्ती सिंग ने अंतर्राष्ट्रीय कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि बच्चे इस पाठयक्रम को बहुत लगन एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपना रहे हैं। उन्होने बताया यह हमारे लिए सुनहरा मौका है कि अभी तक क्लास 1 के बच्चे मंच संचालन करते आए हैं लेकिन इस बार यूकेजी के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मंच संचालन में चार चाँद लगा दिए।
प्री प्रायमरी कोआॅडीनेटर गुरजीत मथारू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपनी टीम सहित सभी बच्चों को सफल कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि विजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि रूंगटा पब्लिक स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उत्कृष्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है और तेजी से इस विद्यालय का विकास हो रहा है। ग्रुप चेयरमेन संजय रूंगटा ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक खुशी का माहोल बना रहता है और आज हमारा सपना साकार हो रहा है कि लगातार रूंगटा पब्लिक स्कूल सभी क्षेत्र में सभी विधाओं में परिपक्व प्रस्तुतिकरण कर रहा है ।
विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि हम उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ छात्रों को वैश्विक नागरिक के रूप में स्थापित करने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त स्टॉफ एवं बच्चों को बघाईयॉ एवं षुभकामनाएँ भी दी। प्रायमरी कोआॅडीनेटर टी गिरिजा ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply