• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवकों का हुआ सम्मान

Nov 10, 2019

दुर्ग। शासकीय वीवायटी पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रतिभागी स्वयंसेवकों को विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दलनायक जीवेष देशमुख तथा दलनायिका विष्णु आडिल को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्रों के हिमालय पर्वत एवं अरावली पर्वत समूह तथा छात्राओं के गोदावरी एवं यमुना समूह को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।दुर्ग। शासकीय वीवायटी पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रतिभागी स्वयंसेवकों को विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दलनायक जीवेष देशमुख तथा दलनायिका विष्णु आडिल को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्रों के हिमालय पर्वत एवं अरावली पर्वत समूह तथा छात्राओं के गोदावरी एवं यमुना समूह को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।छात्रा इकाई एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान ने विगत सात दिनों की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय से आये सभी प्राध्यापकों ने स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधनों से प्रोत्साहित किया। जिनमें डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. शंकर निषाद, डॉ. एसआर ठाकुर, डॉ. वेदवती मन्डावी, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. प्राची सिंह, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. श्री निवास देशमुख, डॉ. सतीष सेन, डॉ. अभिषेक मिश्रा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में छात्र इकाई एनएस एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेन्द्र कुमार दीवान ने स्वयं सेवकों को शिविर की सफलता पर बधाई तथा साधुवाद दिया। कार्यक्रम में गांव के युवा तथा हेमचंद यादव वि वि दुर्ग के रासेयो कार्यालय में कार्यरत सुनील कुमार साहू, भूतपूर्व सैनिक रवि निषाद, पंच विष्णुधर साहू तथा महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी अश्वनी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply