• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साक्षात्कार में सफलता के लिए इन बातों का रखें ध्यान : छिब्बर

Nov 7, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में विगत माह जिलेट गार्ड एवं दैनिक भास्कर के सौजन्य से एक दिवसीय कायर्शाला विषय ‘क्या आप में सफलता पाने का आत्मविश्वास है?’ का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता आकाश छिब्बर एवं टीम मैनेजर आरूष ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी बातों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में विगत माह जिलेट गार्ड एवं दैनिक भास्कर के सौजन्य से एक दिवसीय कायर्शाला विषय ‘क्या आप में सफलता पाने का आत्मविश्वास है?’ का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता आकाश छिब्बर एवं टीम मैनेजर आरूष ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी बातों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।छिब्बर ने कहा कि वेशभूषा एवं बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही फर्स्ट इम्प्रेशन है। तत्पश्चात रिज्युमे और सीवीवी बनाने पर ध्यान देना चाहिए। आज सफलता प्राप्त महान व्यक्तियों के व्यक्तित्व एवं उनके कार्यप्रणाली से हमें सिखना चाहिए। किसी भी सफलता के लिए कम्प्यूनिकेशन भी जरूरी है। अगर सही कम्यूनिकेशन नहीं होगा तो हम सही जवाब नहीं दे पायेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे बैठने, खड़े होने, चलने, हाथ मिलाने और बात करने से हमारे व्यक्तित्व का पता चल जाता है कि हम कैसे हैं। अत: जब भी आप साक्षात्कार के लिए जायें तो इन सभी बातों को ध्यान में रखें क्योंकि फर्स्ट इम्प्रेशन ही लास्ट इम्प्रेशन है। उन्होंने कुछ छात्रों से सवाल-जवाब भी किये तथा उन्हें द्वितीय चरण के लिए चयन किया गया। द्वितीय चरण को पूर्ण होने पर छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. गायत्री जयमिश्रा, डॉ. मालती साहू, श्रीमती कंचन सिन्हा, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सुमिता सिंह एवं बी.एड. के प्रशिक्षणार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा दुबे ने किया।

Leave a Reply