• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

समय-यात्रा पर केंद्रित प्रस्तुतियों के साथ आरपीएस में फाउंडर्स-डे का भव्य आयोजन

Dec 2, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में 30 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ फाउंडर्स-डे का आयोजन किया गया। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती जयश्री चौहान ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं निदेशकगण श्रीमती रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं श्रीमती हर्षा रूंगटा के विशिष्ट आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार तथा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में 30 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ फाउंडर्स-डे का आयोजन किया गया। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती जयश्री चौहान ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं निदेशकगण श्रीमती रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं श्रीमती हर्षा रूंगटा के विशिष्ट आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार तथा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में 30 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ फाउंडर्स-डे का आयोजन किया गया। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती जयश्री चौहान ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं निदेशकगण श्रीमती रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं श्रीमती हर्षा रूंगटा के विशिष्ट आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार तथा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।समय-यात्रा पर केंद्रित अनेक नयनाभिराम नृत्यों, समूह-गान तथा हिंदी एवं अंग्रेजी प्रहसनों ने उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय द्वारा छात्र हित में अपनाए गए कैंम्ब्रिज अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत कर कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की सार्थकता सिद्ध कर विद्यालय को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि श्री राजेश चैहान ने समय-यात्रा पर केंद्रित मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं पे्ररणात्मक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए छात्रों के संप्रेषण कौशल की सराहना की। विद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा ने आर. पी. एस. को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध बताकर हर किस्म के संसाधन की उपलब्धता का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रमुख श्री अरूप मुखोपाध्याय ने विद्यालय की विकास-यात्रा एवं अवधारणा पर प्रकाश डाल छात्रों के सर्वांगीण विकास का संकल्प दुहराया। छात्रों के अभिभावकों ने कार्यक्रमों की सराहना कर विद्यालय फाउंडर्स-डे को सफल एवं सार्थक आयोजन घोषित किया।

Leave a Reply