• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अविश एडुकॉम व लाइफ केयर के ‘स्पर्श-2’ आज, फैशन सेलेब्रिटी होंगे शामिल

Dec 22, 2019

दुर्ग। अविश एडुकॉम व लाइफ केयर के वार्षिकोत्सव ‘स्पर्श-2’ का आयोजन रविवार 22 दिसम्बर को चौहान इम्पीरियन होटल एंड रिसॉर्ट दुर्ग में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मिस दिवा मिस यूनिवर्स नेहल चुड़ासमा, एक्टर/मॉडल विवेक जेटली, मिसेस यूनिवर्स लवली शिल्पा अग्रवाल शामिल होंगी। ‘स्पर्श-2’ में चार थीम पर फैशन शो होगा जिसमें स्थानीय प्रतिभाएं अपने हुनर को शोकेस करेंगी। अविश एडुकॉम में मशहूर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट ड्रीमजोन का कोर्स संचालित है।दुर्ग। अविश एडुकॉम व लाइफ केयर के वार्षिकोत्सव ‘स्पर्श-2’ का आयोजन रविवार 22 दिसम्बर को चौहान इम्पीरियन होटल एंड रिसॉर्ट दुर्ग में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मिस दिवा मिस यूनिवर्स नेहल चुड़ासमा, एक्टर/मॉडल विवेक जेटली, मिसेस यूनिवर्स लवली शिल्पा अग्रवाल शामिल होंगी। ‘स्पर्श-2’ में चार थीम पर फैशन शो होगा जिसमें स्थानीय प्रतिभाएं अपने हुनर को शोकेस करेंगी। अविश एडुकॉम में मशहूर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट ड्रीमजोन का कोर्स संचालित है।अविश एडुकॉम के चेयरमैन मनीष पारेख एवं निदेशक नीलेश पारेख ने बताया कि आयोजन का प्रधान आकर्षण फैशन शो है जिसके लिए चार थीम रखे गए हैं। जेन्डर इक्वालिटी पर मिक्समेटल थीम होगा। इसके अलावा खादी को मजबूती प्रदान करने के लिए ट्रेडिशनल राउण्ड में खादी की थीम रखी गई है। किड्स वीयर कार्यक्रम की तीसरा थीम है जबकि विशेष बच्चों के लिए चौथा थीम स्पेशल किड्स पर आधारित होगा।
नीलेश ने बताया कि फैशन एंड ब्यूटी की इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है तथा इसमें स्तरीय रोजगार के व्यापक अवसर हैं। अविश एडुकॉम द्वारा न केवल बच्चों को डिजाइन एंड स्टाइलिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है बल्कि उनकी क्रिएटिविटी को शीर्ष पर पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। प्रशिक्षण पश्चात इन अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। पहले बैच के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया जाएगा।
चौहान इम्पीरियन होटल एवं रिसोर्ट में 22 दिसम्बर को यह आयोजन शाम 4 बजे प्रारंभ होगा। वाले इस कार्यक्रम में मिस डिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 नेहल चुड़ासमा, मिसेज यूनिवर्स लवली 2017 शिल्पा अग्रवाल तथा एक्टर मॉडल विवेक जेटली विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं। यह एक मेगा ईवेन्ट है अनेक नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि अविश एडुकॉम में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में आइसेक्ट, टैलीब्रेन्स, ड्रीम जोन, जेटकिंग तथा कैड सेन्टर के पाठ्यक्रम संचालित हैं जिसमें ट्रेनिंग पश्चात सफल प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। आइसेक्ट द्वारा डीसीए, पीजीडीसीए, पीएचपी, जावा एवं एंड्रायड एप्प की सर्टिफाइड ट्रेनिंग दी जाती है जबकि टैलीब्रेन्स द्वारा टैली-जीएसटी का कोर्स संचालित किया जाता है। कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स के तहत डीएनए, एमएनए, सीसीएनए, एमसीएनए, आरएचसीएसए एवं एथिकल हैकिंग का कोर्स जेटकिंग द्वारा संचालित है।
इसी तरह कैड के अंतर्गत आॅटोकैड, रेविट आर्किटेक्चर, स्टाड-प्रो, सिविल 3डी एंड मैक्सरोड, सॉलिडवर्क्स, क्रेयो तथा केटिया एवं एनसिस के कोर्स संचालित किया जाता है। क्रिएटिव कोर्सेस के तहत फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, फोटोग्राफी, वेब डिजाइन तथा वेब डेवलपमेन्ट के कोर्स संचालित किये जाते हैं।

Leave a Reply