• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एड्स दिवस पर भिलाई-3 कालेज की एनएसएस इकाई ने निकाली रैली

Dec 2, 2019

भिलाई-3। विश्व एड्स दिवस पर डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई - 3 की राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं स्वास्थ्य विभाग चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे, संजीव दुबे, श्रीमती भोज देशमुख के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स बचाव हेतु भव्य जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह द्वारा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया।भिलाई-3। विश्व एड्स दिवस पर डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई – 3 की राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं स्वास्थ्य विभाग चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे, संजीव दुबे, श्रीमती भोज देशमुख के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स बचाव हेतु भव्य जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह द्वारा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया।भिलाई-3। विश्व एड्स दिवस पर डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई - 3 की राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं स्वास्थ्य विभाग चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे, संजीव दुबे, श्रीमती भोज देशमुख के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स बचाव हेतु भव्य जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह द्वारा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.के.अग्रवाल, डॉ.अल्पना दुबे ने स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। स्वयं सेवको द्वारा एड्स जागरूकता नारों के साथ रैली पदुमनगर, वसुन्धरा नगर, सिरसा चैक चैराहे तक जाकर, स्वयंसेवकों ने चैक चैराहे पर एड्स प्रतीक चिन्ह बनाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही एड्स से बचाव के तरीके बतायें एवं एच.आई.वी. संक्रमित से भेदभाव नहीं करें संदेष के साथ रैली महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त की गई। रैली में कु. हर्षा वर्मा, मंजू चन्द्राकर, पदमनी मढ़रिया, दिप्ती नेताम, ज्योति वर्मा, मोनिका वर्मा, जयश्री निर्मलकर, तनुजा साहू, छाया यादव, तारणी सारथी, त्रिवेणी, अंजली मानिकपुरी, कुसुम, सत्या, वर्षा, ललिता यादव, खुषबू तिवारी, गुड़िया, पल्लवी, रत्ना, अंजली, लक्ष्मी, रौषनी, प्रतिभा, पूजा, कनक गौरखड़े, भुनेष्वरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply