• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व एड्स दिवस पर महिला महाविद्यालय में शपथ ग्रहण का आयोजन

Dec 1, 2019

भिलाई। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय में एड्स पीड़ितों के प्रति समाज का नजरिया बदलने एवं उनका सहयोग करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ संध्या मदनमोहन ने इस अवसर पर कहा कि सुरसा की तरह मुंह फैला रहे एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक स्तर पर जागरूकता लाने के साथ-साथ पीड़ितों के प्रति अपना रवैया बदलना जरूरी है। डॉ संध्या ने एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई। भिलाई। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय में एड्स पीड़ितों के प्रति समाज का नजरिया बदलने एवं उनका सहयोग करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ संध्या मदनमोहन ने इस अवसर पर कहा कि सुरसा की तरह मुंह फैला रहे एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक स्तर पर जागरूकता लाने के साथ-साथ पीड़ितों के प्रति अपना रवैया बदलना जरूरी है। डॉ संध्या ने एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई। डॉ संध्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआइवी के साथ जुड़े सामाजिक कलंक के भाव को मात देनी होगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके और समय पर उनका उपचार किया जा सके। इससे एचआइवी के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। स्वयंसेवकों द्वारा श्रृंखला बनाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती अनिता नरूला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a Reply